Lok Sabha Elections: अभी लोकसभा चुनाव हुए तो AAP को मिल सकता है सबसे ज्यादा वोट शेयर, बीजेपी-कांग्रेस को होगा नुकसान
Lok Sabha Elections 2024: AAP को लोकसभा चुनावों में वोटिंग शेयर में बड़ा फायदा मिलता दिख रहा है. उसका वोटिंग शेयर तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. अन्य पार्टियां वोटिंग शेयर में नीचे खिसकती नजर आ रही है.
Lok Sabha Elections 2024: सभी राजनीतिक पार्टियां बड़े जोर-शोर से लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी हुई नजर आ रही है. सभी पार्टियां अपने पक्ष में सियासी माहौल तैयार में जुटी हुई है. एक तरफ जहां बीजेपी बार फिर जीत के सपने संजोय हुए है. वहीं विपक्षी पार्टियां बीजेपी को शिकस्त देने के लिए अपने स्तर पर तैयारियां करती हुई नजर आ रही है. बात करें पंजाब की तो पंजाब में 2022 के विधानसभा चुनावों में AAP का बड़ा दबदबा रहा है.
पंजाब में AAP ने अन्य पार्टियों को ऐसी शिकस्त दी कि चारों खाने चित कर दिया. लेकिन क्या अब लोकसभा चुनावों में भी AAP अपना कमाल दिखा पाएगी? जिस तरह AAP ने हालहीं में हुए जालंधर लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया. क्या AAP उस जीत को बरकार रख पाएगी? तो हम आपको बता दें कि ‘टाइम्स नाउ नवभारत‘ चैनल की तरफ से किए गए एक सर्वे के अनुसार आम आदमी पार्टी फिर एक बार जनता की पंसद बनती दिख रही है.
इस सर्वे के दौरान जो सबसे बड़ी बात निकलकर सामने आई है. वो है कि अगर अभी लोकसभा के चुनाव हो तो आम आदमी पार्टी पंजाब में बड़ी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. सर्वे में आंकड़े सामने आए है वो हैरान कर देने वाले है. इस सर्वे के अनुसार आंकड़े इस प्रकार है-
पार्टी वोट शेयर
AAP 32.10%
बीजेपी 15.30%
शिअद 21.70%
कांग्रेस 26.80%
अन्य 4.10%
सर्वे के जो आंकड़े सामने आए है वो चौंका देने वाले है. विधानसभा चुनावों के बाद लोकसभा चुनावों में भी आम आदमी पार्टी सियासी मैदान में दूसरी पार्टियों पर भारी पड़ती नजर आ रही है. AAP की जनता में लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद AAP की लोकप्रियता लोगों में और बढ़ती जा रही है. सर्वे के अनुसार AAP के वोटिंग प्रतिशत में भारी इजाफा हुआ है. बीजेपी दूसरी तो कांग्रेस तीसरे नंबर पर नजर आ रही है. यानि लोकसभा में भी अब आम आदमी पार्टी का डंका बजने वाला है.
यह भी पढ़ें: Chandigarh News: भगवंत मान के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे रंधावा, कहा- 'अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा'