Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में पंजाब वाला फॉर्मूला अपना रही AAP! संगठन विस्तार के बाद इन लोगों को दी बड़ी जिम्मेदारी
आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ हरियाणा के चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है. इसके लिए हर मोर्चे पर तैयारियां करने में जुटी है. पार्टी की तरफ से प्रदेश में 2430 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है.
Haryana News: मिशन 2024 की तैयारी में सभी पार्टियां जुटी हुई नजर आ रही हैं. बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इनेलो और जेजेपी सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. पहले दिल्ली फिर पंजाब और अब हरियाणा में जीत के लिए आम आदमी पार्टी खास तैयारियों में जुटी हुई है. इसके लिए आप के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने प्रदेश में बड़ा संगठन विस्तार किया है.
2430 पदाधिकारियों की नियुक्ति
हर मोर्चे पर आप ने खुद को मजबूत करने के लिए पूरे प्रदेश में ब्लॉक अध्यक्ष, लोकसभा उपाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, लोकसभा सह सचिव, व्यापार और किसान सह सचिवों के अलावा मुख्य प्रवक्ताओं की लिस्ट भी जारी की है. आप की तरफ से प्रदेश में 2430 पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की गई है. आम आदमी पार्टी ने इससे पहले जिला स्तर और ब्लॉक स्तर तक के संगठन की घोषणा कर दी है. इसमें किसान विंग, एक्स सर्विसमेन, डॉक्टर और एजुकेशन के जिला उपाध्यक्षों समेत विभिन्न पदाधिकारियों के नामों की घोषणा हुई है.
किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी?
आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि 2024 के चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश में सबसे मजबूत संगठन का निर्माण करने वाली है. यहां तक कि हर गांव में आम आदमी पार्टी का संगठन होगा. रोहतक से गोपाल दास, हिसार से जतिन शर्मा, डबवाली से हंसपाल सिंह और रंजीत कंबोज, नूंह से आरिफ खान, महम से रोशन लाल, फिरोजपुर झिरका से आश मोहम्मद, बेरी से अजीत कुमार, कैथल से सुमेर सिंह, बरोदा से डॉ सचिन कालीरमन इन्हें ब्लॉक प्रेसिडेंट बनाया गया है.
किसान विंग का प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण घुसखानी को बनाया गया है. एक्स कर्मचारी विंग में निरंजन राम गुज्जर को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. कैथल से अमनदीप राप्रिया को एजुकेशन विंग का राज्य संयुक्त सचिव तो सिरसा से हरप्रीत सिंह को किसान विंग का प्रदेश संयुक्त सचिव बनाया गया है. इसके अलावा भिवानी से श्रीकान्त योगी व सोनीपत से देवेन्द्र सेनी ओबीसी विंग का प्रदेश संयुक्त सचिव, कैथल से एडवोकेट नीरज कुमार व यमुनानगर से हुकूमत दहिया को लीगल विंग का प्रदेश संयुक्त सचिव बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: हरियाणा विधानसभा सत्र में BJP-JJP को घेरने की तैयारी, नूंह हिंसा समेत इन मुद्दों पर होगा हंगामा