Haryana News: इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस चोर-चोर मोसेरे भाई है. बीजेपी और कांग्रेस ने फैसला कर लिया कि पहले 10 साल कांग्रेस ने लूट लिया अब 10 साल बीजेपी लूट रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में लूट और भ्रष्टाचार से सबूतों वाली 4 हजार पन्नों की एक चार्जशीट बीजेपी सरकार को दी थी.
हुड्डा पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
अभय चौटाला ने आगे कहा कि बीजेपी को राज करते हुए नौ साल हो गए लेकिन अभी तक उसको लेकर जांच नहीं करवाई है. चौटाला ने कहा कि अगर हमने चार्जशीट गलत दी है तो हमारे ऊपर एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए, हमारे खिलाफ कोर्ट में जाना चाहिए, और अगर चार्जशीट सही है तो भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनते ही हम चार्जशीट पर कार्रवाई करेंगे और बीजेपी और जेजेपी ने जो प्रदेश में लूट मचाई है उसका भंडाफोड़ करेंगे.
दुष्यंत चौटाला को सबसे बड़ा लुटेरा मान रही जनता
विधायक अभय सिंह चौटाला ने जेजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जेजेपी पार्टी वालों ने पार्टी का गठन करते हुए उसका नाम तो जननायक जनता दल रखा है. परंतु ये तो जयचंद निकले. जनता से वोट लेकर बीजेपी को समर्थन दे दिया. जनता से झूठे वादे किए. वोट लेने के लिए चौधरी देवीलाल की फोटो लगाई और ओम प्रकाश चौटाला की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया. अभय चौटाला ने कहा हरियाणा की जनता दुष्यंत चौटाला को सबसे बड़ा लुटेरा मान रही है. अब उसके साथ कोई रह जाएगा तो वो भी बदनाम हो जाएगा.
7500 रुपए पेंशन करेगी इनेलो सरकार
अभय सिंह चौटाला ने दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अपने भाषणों में कहता था कि 5100 रुपए पेंशन कर दूंगा, 2 गुलाबी और 2 हरे और 1 नीला नोट भी आएगा. लेकिन आज तक 5100 रुपए पेंशन नहीं कर पाया. चौटाला ने कहा इनेलो की सरकार आने पर पेंशन 7500 रुपए की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: हरियाणा सरकार का नया तुगलकी फरमान! कांग्रेस बोली- 'अब बेटियों की छातियां मापेंगी सरकार'