Lok Sabha Elections: हरियाणा में 2024 में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों की बिसात बिछने लगी है. 9 साल से हरियाणा की सत्ता में काबिज बीजेपी (BJP) एक बार फिर अपनी जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में जुटी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनसंवाद कर रहे हैं. उसी तर्ज पर अब सरकार के मंत्री भी गांवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनते हुए दिखाई देंगे. 


‘ताकि पार्टी के खिलाफ ना बने माहौल’


हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं. साल 2019 के चुनावों में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सत्ता में नहीं आ पाई थी, बल्कि उसे सरकार बनाने के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) का सहारा लेना पड़ा था. सत्ता की कमान को अपने हाथों में ही रखने और वोटरों की नाराजगी दूर करने के लिए बीजेपी ने हर विधानसभा क्षेत्रों में अपना प्रभाव जमाने की ठानी है. ऐसे में सीएम खट्टर खुद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं.


सीएम खट्टर के जनसंवाद में हुए विवाद


सीएम मनोहर लाल खट्टर के जनसंवाद कार्यक्रमों में विवादों की लिस्ट बढ़ती जा रही है. खैरेका में सीएम के जनसंवाद के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने सीएम खट्टर को मांग पत्र सौंपाना चाहा, लेकिन मुलाकात न होने पर उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी. इसके अलावा डबवाली में किसान सीएम खट्टर से मिलना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. विवाद बढ़ने पर पुलिस ने किसानों पर लाठियां भी बरसाईं. वहीं, बणी गांव की सरपंच नैना झोरड़ ने मंच पर ही सीएम खट्टर के सामने बोलते हुए अपना दुप्पटा उनके पैरों में डाल दिया.


सीएम ने जनसंवाद की बदली रणनीति


सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने जनसंवाद की रणनीति अब बदल दी है. जनसंवाद के दौरान सीएम खट्टर अब रात को गांवों में ही रुकेंगे. जिसकी शुरुआत जिला महेन्द्रगढ़ से होगी. महेन्द्रगढ़ जिले में सीएम खट्टर 24 से 26 मई तक जनसंवाद करने वाले हैं. वहीं मंत्रियों के लिए तय किया गया है कि वो एक दिन में 4 से 5 गांवों में जाएंगे लोगों से जनसंवाद करेंगे. 


यह भी पढ़ें: Chandigarh: कैप्टन अमरिंदर सिंह की उपराष्ट्रपति से मुलाकात, पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों से कही ये बात