Amit Shah in Haryana: शाह की रैली में 4000 पुलिसकर्मियों की तैनाती, 36 DCP, 28 IPS अधिकारी समेत ADGP भी रख रहे नजर
Lok Sabha Elections: पंजाब और हरियाणा में आज गृह मंत्री शाह की एक-एक रैलियां होनी है. पहले गुरदासपुर में और फिर हरियाणा के सिरसा में शाह की रैली है. जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.
Haryana News: लोकसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही हैं. बीजेपी किसी भी राज्य में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) अभी से चुनाव प्रचार में बड़े-जोर शोर से लगी हुई है. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 2 रैलियां करने वाले हैं. पहली रैली पंजाब के गुरदासपुर में, तो दूसरी रैली हरियाणा के सिरसा में होने वाली है.
इन रैलियों को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुरदासपुर की दाना मंडी में होने वाली इस रैली में केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियां गिनवाने वाले हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कई अन्य जिलों की पुलिस फोर्स को यहां बुलाया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों को खड़ा किया गया है. बम निरोधक दस्ते से लेकर डॉग स्क्वायड की टीमों को भी यहां तैनात किया गया है.
कौमी इंसाफ मोर्चा के नेता हिरासत में
गुरदासपुर की हो रही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली को लेकर कौमी इंसाफ मोर्चा के नेताओं समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. आपको बता दें कि बंदी सिखों की तुरंत रिहाई और श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मुद्दे पर कौमी इंसाफ मोर्चा ने शाह की रैली में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी. इसको लेकर पोस्टर भी बांटे गए थे. जिसके बाद शनिवार को ही कौमी इंसाफ मोर्चा संयुक्त अकाली दल के अध्यक्ष भाई गुरदीप सिंह बठिंडा को हिरासत में ले लिया गया था.
बीजेपी में शामिल होंगे अन्य पार्टियों के नेता
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो गृह मंत्री अमित शाह की गुरदासपुर रैली के दौरान कई दूसरे दलों के नेता बीजेपी में शामिल हो सकते है. शहर में इसको लेकर चर्चाएं जोरों पर है. इससे सियासी समीकरण प्रभावित होने वाले है.
यह भी पढ़ें: Bhagwant Mann Interview: ‘जब फ्लाइट में सीएम भगवंत मान ने एयर होस्टेस को किया था परेशान’, खुद सुनाया पूरा किस्सा