Haryana News:  हरियाणा में आज बीजेपी के मिशन 2024 का आगाज होने वाला है. बीजेपी आज हरियाणा में लोकसभा चुनाव को बिगुल फूंकने वाली है. चुनावी आगाज को बुलन्द करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सिरसा पहुंच रहे है. शाम 4 बजे शाह की रैली होने वाली है. जिसके लिए बीजेपी की तरफ से जोरदार तैयारियां की गई है. शाह के स्वागत के लिए 14 तरह के फूलों से एक माला तैयार करवाई जा रही है. जिसे 6 लोगों की एक टीम बना रही है, इस माला पर लगभग 1 लाख रुपए खर्च होने वाले है.  


रैली में 1 लाख लोगों के जुटने का दावा
बीजेपी के नेता गोपाल कांडा ने रैली में करीब 1 लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया है. इस रैली का न्यौता देने के लिए करीब 50 नेताओं की ड्यूटी लगाई गई थी. पुलिस ने 150 लोगों को नोटिस जारी कर कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पाबंद किया है. वहीं शाह की रैली से पहले कई प्रदर्शनकारी नेताओं को नजरबंद किया गया है. 


सुरक्षा के कड़े इंतजाम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. चार हजार पुलिसकर्मियों के साथ एडीजीपी समेत 28 आईपीएस अधिकारियों और 36 डीएसपी की ड्यूटी लगाई गई है. 


164 लोकसभा सीटों पर बीजेपी का विशेष फोकस
2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का 164 लोकसभा सीटों पर विशेष फोकस है. इन सीटों में हरियाणा की सिरसा और रोहतक सीट भी शामिल है. ऐसी सीटों पर भी फोकस है जहां लोकसभा सांसद तो है लेकिन विधायक नहीं है. क्योंकि हरियाणा में बीजेपी लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनावों की भी तैयारी कर रही है. बीजेपी के नेताओं का कहना है कि 30 जून तक हरियाणा के कई जिलों में रैलियां होनी है जिनमें बीजेपी के केंद्रीय नेता भाग लेने वाले है. सिरसा के कार्यकत्ताओं में जोश भरने के लिए आज शाह आ रहे है. मीडिया रिपोर्टस की माने तो बीजेपी ने अपने पहले सर्वे में 50 ऐसी सीटे छांटी है जहां उनकी स्थिति कमजोर है. इनमें सिरसा और रोहतक सीट भी शामिल है.  


यह भी पढ़ें: Punjab: गुजरात में क्यों छपते हैं पंजाब के विज्ञापन? सीएम भगवंत मान ये कही ये बड़ी बात