Haryana News: 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी बड़े जोर-शोर से चुनावी अभियान में जुटी हुई है. दिल्ली की सता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) की पूरी नजर अब पड़ोसी राज्य हरियाणा पर है. यहां चुनावी अभियान में जुटी आप जमीनी स्तर पर मजबूती के लिए लगातार अपने संगठन में विस्तार कर रही है.


भिवानी में होगा कार्यक्रम 


कल यानि शुक्रवार को ही पार्टी ने अपने संगठन को विस्तार देते हुए 164 पदाधिकारियों की नियुक्ति की थी. इससे पहले 1400 पदाधिकारियों को संगठन में जगह दी गई थी. अब इन्हीं पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देने के लिए केजरीवाल खुद हरियाणा आने वाले हैं. आम आदमी पार्टी के नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाने और चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आने वाले है. 3 सितंबर को भिवानी में इन नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया है.


‘BJP को टक्कर देने की तैयारी’


जहां एक बीजेपी की तरफ से शहरों से लेकर गांवों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए पन्ना प्रमुख बनाकर हर वोटर तक पहुंचने की तैयारी की गई है. वहीं दूसरी तरफ अब आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी की है. इसके लिए कुछ ही दिनों में आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में एक बड़ा संगठन खड़ा कर दिया है. आम आदमी पार्टी हरियाणा में अब तक 4 हजार से ज्यादा पदाधिकारियों का संगठन बना चुकी है. बीते 30 अगस्त को ही पार्टी ने 1400 से अधिक नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की थी. इसमें जिले से लेकर सर्कल लेवल के पदाधिकारी शामिल है.


‘AAP की हर गांव तक पहुंच की तैयारी’


1 सिंतबर को फिर एक बार आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए 164 नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की. इस दौरान AAP के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता का भी बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि 2024 चुनावों के मद्देनजर प्रदेश में सबसे मजबूत संगठन का निर्माण किया जा रहा है. आने वाले समय में प्रदेश के एक-एक गांव में 21 सदस्यों की कमेटी बनाकर गांव-गांव आम आदमी पार्टी का संगठन विस्तार होगा. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: ना I.N.D.I.A से नजदीकी न NDA से दूरी, फिर किस दिशा चल रहे हैं अकाली दल के बादल?