Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने एक बार फिर 2024 में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, 'स्वार्थ सिद्धि के लिए दोनों पार्टियों का गठबंधन हुआ है, जब तक दोनों पार्टियों का स्वार्थ पूरा नहीं हो जाता, सिर्फ तब तक इनका गठबंधन चलने वाला है'.


विपक्षी एकजुटता पर दिया ये जवाब


हुड्डा मंगलवार को बहादुरगढ़ पहुंचे थे. यहां उन्होंने कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात की और संगठित होकर आने वाले चुनाव की तैयारी करने का भी मंत्र दिया. इस दौरान उन्होंने बिहार में 23 जून को एक मंच पर विपक्षी पार्टियों के इकट्ठा होने को लेकर पूछे गए सवाल पर भी जवाब दिया. पूर्व सीएम ने कहा, 'कांग्रेस भी इस आयोजन में भाग ले रही है क्योंकि लोकतंत्र में विपक्ष को एकत्रित होने की जरूरत है. क्योंकि यही लोगों के हित में है और विपक्ष ही लोगों की आवाज उठाने का काम करता है.'


चुनाव में किए आज तक नहीं हुए पूरे


आपको बता दें कि बीती 18 जून को भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पानीपत में बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये सरकार वादा खिलाफी करने वाली और दिलासा देने वाली है. अभी तक चुनाव में किए गए वादे भी पूरे नहीं किए गए. सरकार से अपना हक मांगने वालों पर लाठियां भांजी जाती है. अब जनविरोधी सरकार को उखाड़ कर फेंकने का समय आ गया है. किसान भी सरकार से परेशान है. उनकी फसलें एमएसपी पर नहीं खरीदी जा रही. आमदनी दोगुना करने का वादा करने वाली सरकार उनकी आमदनी दोगुना तो क्या करेगी लागत ही नहीं पूरी हो पा रही. 


'हर चीज पर लगा दिया टैक्स'


हुड्डा ने कहा कि सरकार ने हर चीज पर तो टैक्स लगा दिया है. चाहे वो कीटनाशक हो, चाहे खाद और चाहे ट्रैक्टर पार्ट्स हो. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर हर वादे को पूरा किया जाएगा.  


यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: बिपरजॉय तूफान की वजह से अब लेट होगा मानसून, 40 डिग्री से कम रहेगा पारा, अब मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट