Haryana News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर माहौल तैयार होने लगा है. हरियाणा में तो लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनावों की भी तैयारी की जा रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल के कार्यकाल को लेकर बीजेपी जनता तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. जिसको लेकर लगभग सभी प्रदेशों में बीजेपी बड़ी रैलियां कर रही है.
अब हरियाणा में इन रैलियों के जरिए ही प्रदेश के नेताओं की जनता तक पहुंच की तैयारी है. मंगलवार को हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ द्वारा एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब और पार्टी के तमाम सांसद शामिल हुए थे. इस बैठक में सांसदों ने मन की बात आपस में सांझा की.
रैलियों की तैयारी को लेकर रणनीति
इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जहां मोदी सरकार और प्रदेश सरकार के कार्यों को सांझा किया. वहीं प्रदेश बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब और प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने पार्टी को मजबूती की दिशा में ले जाने के लिए उठाए गए कदमों को लेकर जानकारी दी. आपको बता दें कि प्रदेश में लोकसभा स्तर की 8 और प्रदेश स्तर की दो रैलियां होने वाली है. जिसको लेकर 3 घंटे तक सांसदों के साथ बैठक की गई और 2024 के चुनावों को लेकर मंथन किया गया.
सांसदों को दिए गए सख्त निर्देश
बीजेपी की तरफ से सभी सांसदों को कहा गया है कि जून में होने वाली इन रैलियों में वो अपनी पूरी ताकत झोंक दें. इन रैलियों की कामयाबी पर ही सांसदों का भविष्य भी टिका हुआ है. ऐसे में अगर रैली फीकी दिखाई दी तो उस लोकसभा क्षेत्र के सांसद की टिकट पर भी तलवार लटक सकती है. दूसरी तरफ पार्टी सूत्रों का कहना है कि 29 जून को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी अंबाला में एक बड़ी रैली कर सकते है. इस रैली में केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल सिरसा में 18 जून को होने वाली गृह मंत्री अमित शाह की रैली को लेकर तैयारियां जोर-शोर से हो रही है.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन पर फैसला करेंगे अमित शाह! सिरसा रैली से तय होगा भविष्य का संकेत