Lok Sabha Elections 2024: पंजाब की सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी BJP, शिअद से नहीं होगा गठबंधन!
Punjab SAD-BJP Alliance: बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने कहा कि, पंजाब में लोकसभा की सभी 13 सीटों पर BJP अकेले चुनाव लड़ेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि, इस बार केंद्र में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी.
![Lok Sabha Elections 2024: पंजाब की सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी BJP, शिअद से नहीं होगा गठबंधन! Lok Sabha Elections 2024 in India BJP will contest alone on all 13 seats of Punjab, Vijay Rupani said Lok Sabha Elections 2024: पंजाब की सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी BJP, शिअद से नहीं होगा गठबंधन!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/06/1e482e15b7258ec54b55a25e0070e15c1688644643162489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: गुजरात के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि पंजाब में लोकसभा की सभी 13 सीटों पर BJP अकेले चुनाव लड़ेगी. आगामी 2024 के चुनावों में बीजेपी पीएम मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और दिल्ली (केंद्र) में तीसरी बार सरकार बनाएगी.
इससे पहले पंजाब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ से जब अकाली दल से गठबंधन को लेकर कहा था कि, पंजाब में गठबंधन को लेकर फैसला हाईकमान को लेना है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब बीजेपी पंजाब में सभी 13 लोकसभा और 117 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी को एकमात्र विकल्प के रूप में स्थापित करेगी. यानि बीजेपी अपने आपको इतना मजबूती स्थिति में खड़ा करेगी कि उसे किसी साथी के सहारे की जरूरत ना पड़े.
#WATCH | Amritsar, Punjab: Vijay Rupani, former Gujarat CM & BJP leader on BJP to fight all Lok Sabha seats in Punjab alone, says, "In upcoming 2024 elections the BJP will contest the election under the leadership of PM Modi, BJP will form a government in Delhi (Centre) for the… pic.twitter.com/skG9thtGYv
— ANI (@ANI) July 6, 2023
SAD की बैठक में हुई थी गठबंधन पर चर्चा
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक की थी. मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में बीजेपी के साथ दोबारा गठबंधन की संभावनाओं पर खुलकर चर्चा हुई थी. पार्टी अध्यक्ष ने गठबंधन को लेकर वरिष्ठ नेताओं की राय मांगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक टकसाली नेता गठबंधन के लिए राजी हैं.
गठबंधन की चर्चा पर लगा विराम
वरिष्ठ नेतृत्व का कहना है कि आगामी चुनाव से पहले बीजेपी के साथ गठबंधन करना दोनों पार्टियों के पक्ष में होगा. जिसको लेकर शिअद मुखिया बादल को पार्टी के नेताओं ने कहा कि गठबंधन की स्थिति में विपक्ष के हमले का जवाब देने के लिए भी रणनीति तैयार की जानी चाहिए. लेकिन बीजेपी नेता के इस बयान के बाद गठबंधन की चर्चा पर विराम लगता दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: जनता के बीच जिसका सिक्का उसे ही मिलेगी कमान, BJP इस खास रणनीति पर कर रही काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)