Lok Sabha Elections 2024: आज लोकसभा चुनाव हुए तो बीजेपी-कांग्रेस में हो सकती है टक्कर, CNX सर्वे में आया चौकाने वाला रिजल्ट सामने
लोकसभा चुनाव 2024 का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. सभी पार्टियां चुनावी रणनीति तैयार करने में जुट गई है. इसी बीच एक सर्वे के अनुसार कांग्रेस इस बार वोटिंग प्रतिशत में बढ़त बनाने वाली है.
Haryana News: लोकसभा चुनाव 2024 को सभी पार्टियां बड़े जोर-शोर से चुनाव प्रचार की तैयारियों में जुटी हुई है. सियासी हलचल लगातार तेज होती जा रही है. एक तरफ बीजेपी जहां एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए पूरी जोर आजमाइश में लगी है. वहीं दूसरी तरह कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA भी बीजेपी को मात देने की तैयारी में जुटा है. इसी बीच INDIA TV-CNX के एक सर्वें ने सबको चौंका दिया है. इस सर्वे के अनुसार कांग्रेस को वोटिंग प्रतिशत के लिहाज से फायदा होता दिख रहा है.
किसे मिला कितना वोटिंग प्रतिशत?
इस सर्वे के अनुसार हरियाणा में बीजेपी को पहले के मुकाबले इस बार नुकसान होता दिख रहा है. वोटिंग प्रतिशत की अगर बात करें तो बीजेपी को 50 प्रतिशत वोट मिलते दिखाई दे रहे है तो वहीं कांग्रेस को 35 प्रतिशत वोट तो जेजेपी को 8 प्रतिशत वोट मिलते दिखाई दे रहे है. वहीं अन्य को 7 प्रतिशत वोट मिलते दिखाई दे रहे है. आपको बता दें कि हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें है और फिलहाल इन दसों लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. पिछले लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने कांग्रेस को करारी मात देते हुए उसे एक भी सीट पर जीतने नहीं दिया था. वहीं सीटों के जीतने की अगर बात करें तो सर्वे के अनुसार बीजेपी 10 में से इस बार 8 सीटें जीतती हुई दिखाई दे रही है. बीजेपी को इस बार 2 सीटों को नुकसान हो सकता है. इन 2 सीटों पर कांग्रेस जीत सकती है.
हैरान कर देने वाले होंगे आंकड़े
सर्वे के अनुसार, लोकसभा चुनावों में हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आने वाले है. 292 लोकसभा क्षेत्रों में किए गए ओपिनियन पोल में 44548 लोगों के सैंपल साइज लिए गए थे. इस सैंपल में महिलाओं की संख्या 20677 तो पुरुषों की संख्या 23871 थी. इस ओपिनियन पोल के अनुसार अगर अभी लोकसभा चुनाव कराए जाए तो 265 सीटों पर बीजेपी तो कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA 144 सीटों पर जीत सकता है.