Haryana News: लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही है. सियासी गलियारों में हलचल तेज होने लगी है. बता करें हरियाणा की तो यहां बीजेपी पिछले लोकसभा चुनावों की तरह इस बार भी दस की दस लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए पूरा दमखम लगा रही है. हाल ही के दिनों में बीजेपी-जेजेपी के नेताओं में जमकर जुबानी जंग चली है. लेकिन फिलहाल दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ने की बात कह रही है. इसी बीच INDIA TV-CNX के एक सर्वें ने सबको चौंका दिया है. 


सर्वे के अनुसार बीजेपी को मिली कितने सीटें?
इस सर्वे के अनुसार हरियाणा में बीजेपी को कितनी सीटें मिली इसका जिक्र करने से पहले हम आपको बता दें कि वोटिंग प्रतिशत की अगर बात करें तो बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनावों में  50 प्रतिशत वोट मिलते दिखाई दे रहे है, बात करें उसकी सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी की तो उसे महज 8 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे है. इसके अलावा कांग्रेस को 35 प्रतिशत तो अन्य राजनीतिक दलों को 7 प्रतिशत वोट मिलते दिखाई दे रही है. वहीं इस सर्वे के अनुसार बीजेपी 10 लोकसभा सीटों में 8 सीटों पर जीत दर्ज करती दिखाई दे रही है. उसे दो सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में एक भी सीट ना जीत पाने वाली कांग्रेस इस बार दो सीटें जीतती दिखाई दे रहे है.  


कितने लोकसभा क्षेत्रों में हुआ था सर्वे
सर्वे के अनुसार, 2024 के लोकसभा चुनावों के आंकड़े हैरान करने वाले होंगे. 292 लोकसभा क्षेत्रों में किए गए इस ओपिनियन पोल में 44548 लोगों के सैंपल साइज जमा किए गए थे. जिसमें पुरुषों की संख्या 23871 तो महिलाओं की संख्या 20677 थी. ओपिनियन पोल के अनुसार अगर आज ही लोकसभा चुनाव कराए जाए तो बीजेपी 265 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है तो वहीं कांग्रेस के गठबंधन वाला INDIA 144 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है. 


यह भी पढ़ें: Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़कने पर क्या बोले कांग्रेस की टीम SRK? सामने आया पहला बयान