Lok Sabha Elections 2024: चुनाव में दिखेगा BJP-JJP गठबंधन में ‘फूट’ का असर, कांग्रेस मार ले जाएगी बाजी! सर्वे में दावा
Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के आकंड़े इस बार चौका देने वाले हो सकते है. हरियाणा में इस बार बीजेपी को 2 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. हरियाणा में आप को कोई ज्यादा फायदा नहीं मिलने वाला है.
Haryana News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी हलचल तेज हो चुकी है. सभी पार्टियां अपने-अपने चुनावी समीकरण सेट करने में लगी है. इस बार के लोकसभा चुनावों की लड़ाई मजेदार होने वाली है. जिसकी बड़ी वजह एक तरफ बीजेपी के सहयोगी दल का गठबंधन एनडीए है तो दूसरी कांग्रेस के सहयोगी दलों का गठबंधन INDIA है. लेकिन इस चुनाव में गठबंधन का फायदा किस पार्टी को होगा ये देखने वाली बात होगी. फिलहाल INDIA TV-CNX के एक सर्वें ने सबको चौंका दिया है.
चुनावों में दिखाई देगा BJP-JJP के बीच फूट का असर
इस सर्वे के अनुसार हरियाणा में BJP-JJP के बीच फूट का असर लोकसभा चुनाव में दिखाई देने वाला है. पिछले लोकसभा चुनावों में जहां बीजेपी ने हरियाणा की 10 की 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी, वहीं इस बार उस 2 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. वोटिंग प्रतिशत की अगर बात करें तो बीजेपी को 50 प्रतिशत तो कांग्रेस को 35 प्रतिशत और जेजेपी को 8 प्रतिशत वोट मिलने वाले है इसके अलावा अन्य पार्टियों को 7 प्रतिशत वोट मिलने वाले है. वहीं हरियाणा में आम आदमी पार्टी को कोई ज्यादा फायदा होता नहीं दिख रहा है. यानि कुल मिलाकर देखा जाए तो कांग्रेस के INDIA गठबंधन को भी ज्यादा फायदा होता दिख नहीं रहा है.
चौंका देने वाले होंगे आंकड़े
सर्वे के अनुसार, लोकसभा चुनावों के हैरानी भरे आंकड़े सामने आए है. 292 लोकसभा क्षेत्रों में कराए गए ओपिनियन पोल में 44548 लोगों का सैंपल साइज़ लिया गया था. जिसमें पुरुषों की संख्या 23871 तो महिलाओं की संख्या 20677 थी. अगर अभी लोकसभा चुनाव कराए जाए तो 265 सीटों में से बीजेपी का एनडीए गठबंधन 144 सीटे जीत सकता है. वहीं विपक्षी दलों का INDIA गठबंधन 85 सीटें जीत सकता है. इसके अलावा 36 सीटें अन्य दल भी जीत सकते है. अन्य दलों में YSR कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति जैसे अन्य कई क्षेत्रीय दल भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: Punjab: पंजाब में अभी हुए लोकसभा चुनाव तो BJP को लग सकता है तगड़ा झटका, CNX के सर्वे ने किया हैरान