Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस अपने दम पर जीतने में सक्षम है और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 10 सीट पर चुनाव लड़ेगी.  इससे पहले, हुड्डा ने यह भी कहा था कि कांग्रेस अपने दम पर 2024 का राज्य विधानसभा चुनाव जीतने में सक्षम है. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल आम आदमी पार्टी समेत हरियाणा में सक्रिय अन्य दलों के साथ गठबंधन के सवाल पर हुड्डा ने मीडिया से कहा, ‘‘जहां तक हरियाणा का सवाल है, कांग्रेस अपने दम पर जीतने में सक्षम है. 


अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सभी 10 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. फिलहाल राज्य की सभी लोकसभा सीट बीजेपी के पास हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या विधानसभा चुनाव के लिए आप के साथ गठबंधन हो सकता है. इस पर हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ने में सक्षम है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी ने पिछले साल आदमपुर विधानसभा उपचुनाव लड़ा था, जहां उनकी जमानत जब्त हो गई थी. सीट पर दावा करने का एक आधार होना चाहिए. 


सीएम की दावेदारी पर भी बोले हुड्डा
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंदर कोई अंतर्कलह नहीं है. पार्टी मजबूत है, इसलिए ऐसी चीजे तो होती रहती है. कांग्रेस एक प्रजातांत्रिक पार्टी है, इसमें हर किसी को पार्टी में बात रखने का अधिकार है. वहीं मुख्यमंत्री की दावेदारी को लेकर हुड्डा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार हूं, कोई भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार हो सकता है, लेकिन फैसला तो पार्टी को लेना है. 


हाईकोर्ट के जज से हो नूंह हिंसा की जांच
वहीं हुड्डा ने नूंह हिंसा की जांच एक बार फिर हाईकोर्ट के जज से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा की जांच हाईकोर्ट के सिटींग जज से करवाई जानी चाहिए. 


यह भी पढ़ें: Haryana Election: हरियाणा में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP, संदीप पाठक बोले- 'गठबंधन सिर्फ लोकसभा...'