Punjab News: I.N.D.I.A गठबंधन के बीच पंजाब में दरार बढ़ती जा रही है. पंजाब के कांग्रेसी नेता शुरुआत से ही I.N.D.I.A गठबंधन में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठजोड़ का विरोध कर रहे हैं. वहीं अब पंजाब में आप और कांग्रेस के बीच उठा-पटक लगातार बढ़ती जा रही है. कई कांग्रेसी नेताओं को किसी भी सूरत में आप के साथ गठजोड़ स्वीकार नहीं है. पहले नवजोत सिंह सिद्धू और अब कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू ने आप के साथ समझौते को लेकर बड़ा बयान दिया है.


‘जो समझौते से सहमत नहीं, इस्तीफा दे दें’


कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू ने कहा है कि जो नेता इस समझौते से सहमत नहीं हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस के मुखिया अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा कांग्रेस के आप के साथ समझौते से खुश नहीं है. जिसको लेकर उनकी तरफ से लगातार बयान आ रहे है. वहीं नवजोत सिद्धू ने भी आप के साथ गठजोड़ को लेकर गया था कि सभी कांग्रेसी नेताओं को हाईकमान का फैसला मानना चाहिए. इसके साथ ही सांसद रवनीत बिट्टू ने कहा है कि पंजाब कांग्रेस के नेताओं को गठजोड़ के खिलाफ बयान देकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को गुमराह नहीं करना चाहिए. 


‘वडिंग और बाजवा अकेले चुनाव लड़ने का कर रहे दावा’


आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस के मुखिया अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा पहले ही दावा कर चुके है कि आम आदमी पार्टी से पंजाब में आने वाले लोकसभा चुनावों में कोई गठजोड़ नहीं होगा. वो अकेले ही चुनाव लड़ने वाले है. वहीं कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का साफ तौर पर कहना है कि जब I.N.D.I.A गठबंधन में आम आदमी पार्टी का कांग्रेस से गठबंधन हो चुका है और दोनों पार्टियों ने कमेटियां बना दी है तो अब विरोध किया जाना ठीक नहीं है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: हरियाणा में मौसम फिर लेगा करवट, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट, चंडीगढ़ में ऐसा रहेगा मौसम