Haryana News: पीएम मोदी द्वारा विपक्ष के INDIA गठबंधन को लेकर दिए गए बयान के बाद अब विपक्षी पार्टियां लगातार उन्हें घेरने में लगी है. हरियाणा कांग्रेस की टीम SRK के नेता यानि राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि तानाशाह "खफा" है, वो अपने दरबारियों से पूछ रहा है कि हंगामा है क्यों बरपा?  वो 80 दिनों से हिंसा-बर्बरता-क्रूरता की आग में झुलसते मणिपुर पर, INDIA के सवालों से खफा है!


‘देश के दिल में भरे आक्रोश से खफा है’
सुरजेवाला ने ट्वीट में आगे लिखा कि वो महिलाओं और बच्चियों के साथ सरेआम हुई दरिंदगी और हैवानियत से खफा नहीं है. वो मणिपुर से उठती दर्द की चीखों से घायल, देश के दिल में भरे आक्रोश से खफा है! वो सूबे में बैठाए अपने "सूबेदार" के नकारेपन और निकम्मेपन से खफा नहीं है. वो देश के सामने उसकी, अनजाने में बयां की गई हालत के हकीकत से खफा है! वो अपने गवर्नर से खफा है, वो "राज्य-प्रायोजित हिंसा है."कहने वाले अपने विधायक से खफा है! वो 9 साल से देश के लोकतंत्र, संविधान और संस्थानों को बंधक बनाए रखने के बाद भी, सच की उठती हर बेखौफ आवाज से खफा है! वो अपनी "झूठी इमेज़" के पीछे छुपाई सारी सच्चाई के बाहर आते जाने से खफा है! और सुना है अब तो वो "INDIA That is Bharat.. के नाम से भी बेहद खफा है! वो अपने भीतर बैठे 'डर' से खफा है! इसीलिए देश के लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली संसद से भाग रहा है!



कुमारी शैलजा ने भी किया पलटवार
हरियाणा कांग्रेस की नेता कुमारी शैलजा ने भी पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया है उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि "जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है" प्रधानमंत्री जी, देश का नाम ईस्ट इंडिया कंपनी और आतंकी संगठन से जोड़कर आप क्या साबित करना चाहते हैं? प्रधानमंत्री जी,  इधर उधर की बातें करने की बजाय मणिपुर हिंसा पर जवाब दीजिए, मणिपुर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर जवाब दीजिए. इंडिया आपसे जवाब मांग रहा है, सदन के अंदर आकर इंडिया को जवाब दीजिए. वहीं एक और ट्वीट में शैलजा ने लिखा कि कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल, जो भी जिसके पास था, उसने दिया उछाल.


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: '...वो पूछते हैं कि नाम बदलने से क्या होगा?' दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनोहर लाल खट्टर को दिया जवाब