Haryana News: हरियाणा कांग्रेस में संगठन के गठन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले का पार्टी को मजबूत करने के लिए संगठन के गठन की कवायद तेज कर दी गई है. हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया (Deepak Babaria) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सितंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश के जिलों में कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक पहुंचेगे जो कार्यकत्ताओं से फीडबैक लेंगे, जिसके बाद पदाधिकारियों का एक पैनल तैयार किया जाएगा. बाबरिया ने कहा कि महिलाओं और युवाओं के साथ-साथ एससी-बीसी को भी संगठन में तवज्जो मिलेगी.
ऐसे लोगों को किया जाएगा एडजस्ट
कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि जो नेता चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं है उन्हें संगठन में एडजस्ट किया जाएगा. उन्होंने इशारा कर दिया है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह में संगठन की पहली लिस्ट जारी की जा सकती है. संगठन का गठन पूरे चरणबद्ध तरीके से होगा, इस गठन की प्रक्रिया में 5 से 6 महीने का टाइम लगेगा. मैरिट के आधार पर ही नेताओं को संगठन में जगह दी जाएगी. संगठन की पहली लिस्ट में जिलाध्यक्षों की सूची जारी की जा सकती है. इसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी तथा ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी.
'सिर्फ योग्यता के आधार पर चयन'
दीपक बाबरिया ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि संगठन में पदाधिकारियों का चयन गुटों की पसंद-नापंसद से नहीं बल्कि योग्यता के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि संगठन गठन में राजनीतिक, सामाजिक समीकरणों के अलावा क्षेत्रीय समीकरणों का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा.
‘INDIA गठबंधन को लेकर भी बोले बाबरिया’
विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA को लेकर भी दीपक बाबरिया का बयान सामने आया है. आप भी हरियाणा में सक्रिय है और चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है. कांग्रेस और आप के संगठन के सवाल पर बाबरिया ने कहा कि इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे. ये उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: सुखबीर सिंह बादल का भगवंत मान पर जुबानी हमला, बोले- ‘पंजाब CM पर हावी है जकारिया खान की आत्मा’