Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने शुरू की किलेबंदी, BJP से पहले नेताओं की ताकत परखने मैदान में उतरे बाबरिया, तय करेंगे चेहरे
हरियाणा में कांग्रेस ने किलेबंदी करना शुरू कर दिया है. हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया जुलाई महीने में हरियाणा के लोकसभा क्षेत्रों में दौरा करने वाले हैं. वहीं जल्द संगठन भी बनाया जाएगा.
![Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने शुरू की किलेबंदी, BJP से पहले नेताओं की ताकत परखने मैदान में उतरे बाबरिया, तय करेंगे चेहरे Lok Sabha Elections 2024 in India: Deepak Babaria will test the strength of Congress leaders, decide faces Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने शुरू की किलेबंदी, BJP से पहले नेताओं की ताकत परखने मैदान में उतरे बाबरिया, तय करेंगे चेहरे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/28/22bf6b9fbab2afa6f145e646d760367c1687932780077743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक्टिव मोड में आ गई है. हरियाणा में बीजेपी को पटखनी देने की तैयारी कांग्रेस ने जोर-शोर से शुरू कर दी है. एक तरफ जहां बीजेपी का ध्यान पूरे जून महीने में रैलियां पर है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने लोकसभा सीटों पर किलेबंदी शुरू कर दी है. कांग्रेस सभी लोकसभा सीटों पर नेताओं और कार्यकत्ताओं का फीडबैक लेने में लगी हुई है.
लोकसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा बाबरिया
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया जुलाई महीने में हरियाणा के लोकसभा क्षेत्रों में दौरा करने वाले है. सबसे पहले दिल्ली से सटे फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, रोहतक, भिवानी लोकसभा सीटों का कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया दौरा करने वाले है. इस दौरान वो उस लोकसभा क्षेत्र के नेताओं, कार्यकत्ताओं चुनावों को लेकर राय लेने वाले है. जिसके बाद चंडीगढ़ या दिल्ली में प्रभारी दीपक बाबरिया राज्य स्तरीय अभियान चलाने का फैसला ले सकते है.
सभी 10 सीटों पर कांग्रेस का फोकस
कांग्रेस का सभी 10 लोकसभा सीटों पर फोकस पर है. हर लोकसभा क्षेत्र की अलग रणनीति तैयार की जाएगी. किस लोकसभा सीट पर किस नेता का दबदबा है यह जानकारी जुटाई जाएगी. पार्टी की तरफ से पहले ही सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर सर्वे कराने का फैसला ले लिया गया है लेकिन प्रभारी दीपक बाबरिया सभी लोकसभा सीटों को लेकर सलाह मशविरा करने वाले है. जिसके बाद पार्टी आगे की रणनीति बनाएगी.
जल्द बनाया जा सकता है संगठन
हरियाणा कांग्रेस का संगठन भी जल्द ही बनाया जा सकता है. ग्राउंड लेवल पर हर नेता का जनाधार जानने के बाद ही संगठन की सूची में उस नेता नाम फाइल किया जाएगा. क्योंकि पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया पूरी मजबूती से पार्टी के सामने संगठन की सूची रखने वाले है. ताकि पार्टी को भी पता चल सके किस नेता ने कितना काम किया है किसी के कहने से उसे संगठन में जगह नहीं दी गई है.
चंडीगढ़ के बाद अब होगा दूसरा मंथन
24 और 25 जून को हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया कांग्रेस के नेताओं की बैठक लेकर मंथन कर चुके है. अब दूसरा मंथन लोकसभा क्षेत्रों में नेताओं से मुलाकात के बाद होगा. कांग्रेस हरियाणा में स्कूलों को मर्ज करने या बंद करने का मुद्दा उठाने की तैयारी में है.
यह भी पढ़ें: '...तो दिल्ली आकर चुनौती देंगे', अमित शाह के बयान पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया पलटवार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)