CM Arvind Kejriwal On Third Front: 2024 यानी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच सत्ता पर काबिज बीजेपी (BJP) से मुकाबला करने के लिए विपक्ष में तीसरे मोर्चे के गठन की सुगबुगाहट हो रही है. वहीं आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीसरे मोर्चे के गठन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष की एकता जरूरी नहीं बल्कि जनता की एकता जरूरी है और इसके लिए एजेंडा तय होता है.


पंजाब में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया कि वो तीसरे मोर्चे की क्या संभावनाएं देखते हैं और क्या आम आदमी पार्टी अपनी तरह के विचार वाली पार्टियों के साथ मिलकर तीसरा मोर्चा बनाएंगे. इस सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनतंत्र में जनता मालिक होती है. कई बार विपक्षी एकता की बातें होती हैं.


जनता तय करेगी कि क्या करना है- सीएम केजरीवाल


केजरीवाल ने आगे कहा, "जनता जिस दिन एक हो गई, उस दिन जनता तय करेगी कि क्या करना है. विपक्षी एकता इंपॉर्टेंट नहीं है, जनता की एकता महत्वपूर्ण है. आप जितनी मर्जी विपक्षी एकता कर लीजिए, जनता को जिसको जिताना है उसको जिताएगी. ऐसे में जनता का क्या मूड है लोकतंत्र के अंदर ये जनता ही तय करेगी."


हाल में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिले हैं सीएम केजरीवाल


वहीं इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों का समूह बनाने की भी बात कही थी, जिसे 'ग्रुप-8' के तौर पर जाना जा रहा है. इस कड़ी में उन्होंने कई मुख्यमंत्रियों और पूर्व मुख्यमंत्रियों से हाल की दिनों में मुलाकात भी की थी. साथ ही मुख्यमंत्रियों की बैठक भी बुला चुके हैं.


ये भी पढ़ें- Deepak Boxer: गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को कोर्ट ने 8 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा, मैक्सिको से पकड़कर लाया गया है भारत