Haryana News: हरियाणा के जींद जिले में जननायक जनता पार्टी (JJP) की तरह से रविवार को 'नवसंकल्प' रैली का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला और डॉ. अजय चौटाला मौजूद रहे. इस रैली के जरिए तीनों ने लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी और जजपा की मजबूत दावेदारी पेश की.


रैली के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी थी. पूरे प्रदेश की निगाहें इस रैली पर रहीं, क्योंकि जजपा-बीजेपी नेता लगातार एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इससे गठबंधन पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन दुष्यंत चौटाला ने जजपा-बीजेपी गठबंधन में तनाव की बातों पर आज एक बयान देकर चर्चाओं पर विराम लगा दिया.


चौटाला ने AAP पर कसा तंज


दुष्यंत चौटाला ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस हो या दूसरी सभी पार्टी को एक ही चिंता रहती है कि किसी तरह दुष्यंत चौटाला से पीछा छुड़वा लो. ऐसे ताना मार रहे जैसे वह प्रदेश का सबसे बड़ा दुश्मन हो. वहीं दिग्विजय चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि दुष्यंत चौटाला ने 2024 का टारगेट बांध लिया है. आने वाले अगले साल में जब चुनाव होंगे तो हरियाणा के मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बनेंगे.


'46 विधायक सरकार बनाएंगे'


उन्होंने कहा कि अभी 10 विधायक हैं, आगे 46 विधायक लेकर सरकार बनाएंगे. दिग्विजय ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को 25 साल की उम्र में लोकसभा में सांसद की शपथ लेने गए तो युवाओं ने सोचा कि युवा देवी लाल है. आज साढ़े 8 साल बाद भी वह युवा देवी लाल हैं.  दिग्विजय ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने लंदन जैसी सड़कें बनवाईं. मारुति का एशिया का सबसे बड़ा प्लांट खरखौदा में लगवाया. हिसार के एयरपोर्ट की पूरे राज्य में चर्चा है.


देवेंद्र बबली ने BJP पर भी तंज कसा


पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि वह पहले कांग्रेस में काम करते थे, उनका परिवार कांग्रेसी था, उन्होंने सोशल वर्कर के रूप में टोहाना में काम किया था. 5 साल तक कांग्रेस में काम किया, पार्टी अध्यक्ष के साथ मिलकर दिन-रात मैदान में रहे, लेकिन जब टिकटों के बंटवारे की बात आई तो जनता के नकारे लोगों को टिकट देने का काम किया.


ये भी पढ़ें: Haryana Politics: सिरसा में शक्ति प्रदर्शन के जरिए सीएम पद की दावेदारी! आखिर कुमारी शैलजा की क्या है खास रणनीति