Lok Sabha Elections 2024: दुष्यंत चौटाला का गठबंधन पर बड़ा बयान, बोले- 'खत्म होगा कांग्रेस का जनाधार, BJP-JJP को मिलेंगे 50% वोट'
BJP-JJP Alliance in Haryana: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने राम रहीम की पैरोल को लेकर कहा कि जेल मैनूअल के हिसाब से पैरोल मिलता है. किसी के संवैधानिक अधिकार का हनन नहीं कर सकते.
Haryana News: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन (BJP-JJP Alliance) को 50 प्रतिशत वोट मिलेगा. प्रदेश में गठबंधन मजबूती से सरकार चला रहा है.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के बीच जमकर जुबानी जंग चली थी. लेकिन 2 दिन पहले एनडीए की बैठक में जेजेपी के शामिल होने के बाद स्थिति साफ दिखाई दे रही है कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ने वाला है.
'कांग्रेस का जनाधार हुआ खत्म'
वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज सोनीपत दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का जनाधार खत्म हो गया है. जिसकी बड़ी वजह उनकी पार्टी में मतभेद है.
राम रहीम की पैरोल पर भी बोले चौटाला
डेरा प्रमुख राम रहीम की पैरोल को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेल मैनूअल के हिसाब से पैरोल मिलता है. किसी के संवैधानिक अधिकार का हनन नहीं किया जा सकता है. आपको बता दें कि बलात्कार और हत्या के आरोपी राम रहीम को कैद के 30 महीने के दौरान 7वीं बार पैरोल दी गई है. इसी साल जनवरी में 40 दिन की पैरोल दी गई थी. वहीं अब जुलाई में फिर 30 दिन की पैरोल दे दी गई है.
बाढ़ की स्थिति पर भी दिया बयान
वहीं बाढ़ की स्थिति पर बोलते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत और बचाव कार्य जारी है. साथ ही बाढ़ से हुए फसलों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. वहीं जिला उपायुक्तों को राज्य सरकार ने शक्ति दी है अब वो बाढ़ की स्थिति में घरों के लिए मुआवजा दे सकते हैं. चौटाला ने कहा कि चाहे साढ़े तीन में कोरोना काल रहा या किसान आंदोलन उनकी सरकार लक्ष्य और जनसेवा से नहीं भटकी.