Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस की टीम 'SRK' और 'B' को साथ लाने की कवायद तेज, बनाई गई है ये खास रणनीति
कांग्रेस की टीम 'SRK' और टीम 'B' को साथ लाने की कवायद तेज हो गई है. चुनावों से पहले अगर कांग्रेस एकजुट हो जाते है तो प्रदेश में कांग्रेस एक मजबूत स्थिति बना लेगी. जिसका फायदा चुनावों में मिलेगा.
Haryana News: हरियाणा कांग्रेस में अब दो गुट एक्टिव मोड में नजर आ रहे है. एक गुट पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का तो दूसरा गुट 'SRK' गुट शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी का. ऐसे में दो गुटों को एक करने की कोशिश अब तेज होने लगी है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस में गुटबाजी खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसकी शुरूआत जींद जिले से होने वाली है. जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं होने लगी है.
ऐसे किया जा रहा साथ लाने का प्रयास
आपको बता दें कि जींद में होने वाली राज्यसभा सदस्य एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला की हुंकार रैली और हाथ से हाथ जोड़ो रैली में पहली बार सभी कांग्रेसी नेताओं की फोटो एक मंच पर नजर आने वाली है. आज होने वाली इस रैली के जरिए कांग्रेस में गुटबाजी को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. इस रैली में मुख्यातिथि तो केवल सुरेजावाला होंगे लेकिन रैली के मुख्य पोस्टर में प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा तथा किरण चौधरी के भी फोटो नजर आएंगे. प्रदेश में ऐसा पहली बार दिखाई देगा कि कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं की फोटो रैली के मुख्य होर्डिग में नजर आएगी. मुख्य स्टेज पर लगने वाले पोस्टर को कई बार बदला गया है. इसको खुद सुरजेवाला ने बदलवाया है.
जगजाहिर है प्रदेश कांग्रेस की गुटबाजी
हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी किसी से छिपी हुई नहीं है. लेकिन जब कांग्रेस नेताओं से इसको लेकर सवाल किया जाता है तो उनका कहना होता है कि सभी नेता कांग्रेस के काम कर रहे है. वहीं आज प्रदेश में पहली बार देखने को मिलेगा कि रैली दूसरे गुट के नेता की और उसके विरोधी गुट का फोटो भी वहां लगा हो.
एकता का संदेश देने की कोशिश
प्रदेश कांग्रेस अब एकता का संदेश देना चाहती हैं, जिसको लेकर अब कांग्रेसी एकजुट होने लगे हैं. अगर कांग्रेस गुटबाजी खत्म करने में कामयाब होती है तो इसका फायदा आने वाले चुनावों में मिलने वाला है.
हुड्डा की सोनिया गांधी से मुलाकात
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शनिवार को सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे. सूत्रों का कहना है कि पार्टी संगठन को लेकर दोनों के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई. चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई.
यह भी पढ़ेंं: Haryana: रिटायर्ड फौजी की शिकायत पर गृह मंत्री विज का सख्त एक्शन, DSP को किया निलंबित, जानिए पूरा मामला