'अकाली दल से अलग होकर BJP ने पैरों पर खड़ा होना सीखा', हरदीप सिंह पुरी बोले- 'अब दोबारा गठबंधन की बात...'
BJP-SAD Alliance News: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन टूटने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपने पैरों पर खड़ा होना सीखा है.
Punjab News: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के बाद से पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के बीच गठबंधन होने की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) से जब इस गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने टका सा जवाब दे दिया. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, 'अकाली दल के साथ हम गठबंधन में थे, वह उन्होंने तोड़ा, लेकिन उनके जाने के बाद हमें राहत मिली. अकाली दल की जहां संगति है वह हमारे वैल्यू सिस्टम के साथ फिट नहीं होती. उनके साथ गठबंधन में हम पंजाब विधानसभा की 23 से ज्यादा सीटें नहीं लड़े. अकाली दल से अलग होने के बाद हमनें अपने पैरों पर खड़ा होना सीखा.'
गठबंधन के नाम पर कुछ नहीं किया
इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री पुरी ने गठबंधन को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने गठबंधन पर बीजेपी का रुख स्पष्ट करते हुए कहा था कि 'शिरोमणि अकाली दल के पास तो कुछ नहीं है. अगर उनके अच्छे नेता बीजेपी में आना चाहें तो आ सकते हैं और कमल से जुड़ सकते हैं. शिरोमणि अकाली दल ने पिछले 20-25 वर्षों में गठबंधन के नाम पर कुछ नहीं किया है. जहां तक शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन की बात है तो हमारा जवाब यही है कि उनके पास अब कुछ नहीं है. आप चाहे तो रिजल्ट देख लो. अकाली दल ने पंजाब में वोटर्स के बीच अपनी विश्वसनीयता खो दी है. इसका परिणाम जालंधर उपचुनाव में भी सामने आया है. ऐसे में अब दोबारा गठबंधन मुमकिन नहीं.'
अकाली दल ने भी दिया था ये जवाब
इससे पहले अकाली दल की तरफ से भी गठबंधन को लेकर एक बयान जारी किया था जिसमें साफ कर दिया गया था कि बीजेपी से कोई गठबंधन नहीं होगा. शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता महेश इंदर सिंह ग्रेवाल ने उस वक्त कहा था कि, 'अकाली दल का पंजाब में बसपा के साथ गठबंधन है और यह गठबंधन अच्छा चल रहा है और बीजेपी समेत किसी अन्य दल से गठबंधन का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. ऐसे में बीजेपी बार-बार क्यों कह रही है कि वह अपने पुराने साथी के साथ गठबंधन नहीं करेंगी? जबकि अकाली दल ने गठबंधन की ऐसी कोई इच्छा नहीं जताई है.ग्रेवाल ने आगे कहा कि अकाली दल ने कभी भी भविष्य में बीजेपी से गठबंधन की बात नहीं की है, और बीजेपी को इस बारे में कयास लगाना बंद करना चाहिए.'
ये भी पढ़ें:- अनुराग वर्मा होंगे पंजाब के नये मुख्य सचिव, वीके जंजुआ को मिल सकता है ये पद