Haryana News: हरियाणा को लेकर बीजेपी हाईकमान सतर्क नजर आ रहा है. बुधवार को हरियाणा के सियासी हालातों पर फिर चर्चा की गई. दिल्ली में 2 घंटे से ज्यादा चली इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. इसके अलावा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में यह बैठक बुलाई थी, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और हरियाणा बीजेपी कोर ग्रुप के नेता शामिल हुए.


जेजेपी के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा


सिरसा की रैली के तुरन्त बाद बीजेपी की हरियाणा इकाई ने बीजेपी आलकमान को ताजा फीडबैक दिया है. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस बैठक में जेजेपी के साथ गठबंधन टूटने की स्थिति में प्लान-बी को लेकर चर्चा हुई. बीजेपी के कई नेता पहले भी अकेले चलने की सलाह दे चुके हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी निर्दलीय विधायको को लेकर चर्चा करने में जुटी है कि क्या इनके भरोसे सरकार खड़ी रह सकती है. हलोपा प्रमुख एवं विधायक गोपाल कांडा को लेकर भी बीजेपी फैसला करने में लगी है कि उनकी पार्टी का बीजेपी में विलय करवाना है या नहीं. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में कांग्रेस जिस तरह से सक्रियता बढ़ा रही है, वैसे ही बीजेपी अब जवाब देने के लिए फील्ड में उतरने वाली है.


निर्दलीय विधायकों की रिपोर्ट भी पेश


सूत्रों की माने तो निर्दलीय विधायकों की बीजेपी को समर्थन देने की बात को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. पिछले दिनों निर्दलीय विधायकों ने हरियाणा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब से मुलाकात की थी. हरियाणा में बीजेपी और अब और एक्टिव मोड में नजर आने वाली है. 30 जून तक जहां प्रदेश के कई जिलों में रैलियां है. वहीं अब जुलाई महीने में भी एक्टिव रहने का निर्देश दिया है. अब हरियाणा बीजेपी सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में और तेजी से एक्टिव होने वाली है. वहीं अधिकारियों को निर्देश दिए गए है सरकार कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं करने वाली है. 


यह भी पढ़ें: हरियाणा में कहीं बारिश तो कहीं उमस भरी गर्मी, 24 जून से पंजाब के मौसम आएगा बदलाव, आने वाला है मॉनसून