Lok Sabha Elections 2024: 36 का आंकड़ा रखने वाले तीन 'दुश्मन' चुनाव आते ही बन गए दोस्त? अब लोग कहते हैं 'कांग्रेस के SRK'
Haryana Congress SRK: चुनाव के लिए हरियाणा कांग्रेस एक्टिव मोड में आ गई है. एक तरफ कांग्रेस लगातार खट्टर सरकार को घेरने में लगी है, वहीं एंटी हुड्डा खेमा यानी टीम SRK गेम बिगाड़ने में लगी है.
Haryana Congress SRK: हरियाणा कांग्रेस कुछ समय पहले 4 खेमों में बंटी हुई नजर आती थी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी सब हरियाणा में अपनी-अपनी चौधर बनाने में लगे थे. इन सबके बीच 36 का आंकड़ा माना जाता था लेकिन राजनीति ऐसी चीज है जिसमें कब कौन दुश्मन दोस्त बन जाए और कब दोस्त दुश्मन बन जाता है ये पता भी नहीं चलता. कुछ ऐसा ही नजारा दिख रहा है हरियाणा कांग्रेस में, जहां आजकल नए रणनीति बन रही है, टीम SRK हरियाणा में अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने की तैयारी कर रही है.
36 का आंकड़ा रखने वाले हुए एक
रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा और किरण चौधरी इन तीनों के बीच हमेशा राजनीतिक मतभेद दिखाई देते थे. एक दूसरे के साथ मोर्चा खोले रखते थे. एक दौर ऐसा भी था, जब रणदीप सिंह सुरजेवाला और किरण चौधरी के बीच 36 का आंकड़ा था. कुमारी सैलजा का भी अपना अलग से ग्रुप था. लेकिन कहते है ना सत्ता की चाह कब किस मोड पर फैसले लेने को मजबूर कर दे, ये कहा नहीं जा सकता है. अब राजनीतिक हालात ये हैं कि कांग्रेस के यह तीनों नेता एक मंच पर आ गए है और और मिलकर हुड्डा खेमे के खिलाफ खोर्चा खोल दिया है.
चंडीगढ़ से हुई दोस्त की शुरुआत
टीम SRK यानि शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी के बीच दोस्त की पहली शुरूआत चंडीगढ़ में देखी गई जहां ये हुड्डा विरोधी खेमा एक साथ एक मंच पर नजर आया. तीनों ने मिलकर एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और खट्टर सरकार को जमकर घेरा. यही नहीं इस मंच से संकेत दिया कि वो आगे भी इस तरह एक मंच पर नजर आएंगे.
कर्नाटक की जीत के बाद एक्टिव हुई टीम SRK
राजनीतिक जानकारों की माने तो कर्नाटक में भारी बहुमत की सरकार बनने के बाद हरियाणा में एंटी हुड्डा खेमा एक्टिव मोड में आ गया है. चंडीगढ़ में एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कल यानि गुरुवार को भी टीम SRK एक साथ दिखाई दी. तीनों ने करनाल में युवा अधिकार यात्रा में हिस्सा लिया.
30 जुलाई को कुमारी शैलजा का शक्ति प्रदर्शन
टीम SRK की तरफ से कुमारी शैलजा ने 30 जुलाई को सिरसा में बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम करने का ऐलान किया है. ये कार्यक्रम शैलजा के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. इस कार्यक्रम में शैलजा के समर्थकों के साथ-साथ में रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी भी शामिल होने वाले है. कुल मिलाकर आने वाले दिनों में टीम SRK और हुड्डा खेमे के बीच आने वाले समय में गुटबाजी और तेज हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Ludhiana News: कुत्ते की वजह से बची जान, गाड़ी से निकले 5 सांप, बाल-बाल बचे कमलजीत सिंह लद्दड़