Haryana News: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अभी से तैयारियों में जुट गई है. पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी विप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर सांसदों के साथ वन-टू-वन बातचीत की. इस दौरान हरियाणा में हो रहीं रैलियों का फीडबैक लिया गया. साथ ही हरियाणा बीजेपी (Haryana BJP) को हाईकमान से मिले नए टास्क के बारे में बताया गया.


हरियाणा बीजेपी को 10 सीटों का टास्क


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हरियाणा में बीजेपी इस बार भी 2019 जैसा रिजल्ट लाने की तैयारी कर रही है. इसी के चलते भाजपा हाईकमान ने हरियाणा बीजेपी को सभी 10 सीटों का टास्क दिया है. क्योंकि पार्टी ने साल 2019 में भी सभी 10 सीटें जीती थीं, अब फिर से इन्हें जीतना है. हालांकि चर्चा ये भी है कि पार्टी कई सीटों पर नए चेहरे भी उतार सकती है, ताकि जीत की तैयारी में कोई कसर ना छुट सके. इसके लिए पार्टी की बैठकें जुलाई महीने में भी जारी रह सकती हैं.



सांसद-विधायकों से मांगा जा रही फीडबैक


फिलहाल पार्टी के प्रभारी योजनाओं को लेकर सांसदों के साथ मंथन करने में जुटे हुए हैं. हरियाणा व केंद्र सरकार की जो योजनाएं चल रही हैं, उसमें किसी तरह के सुधार या कुछ बदलाव की तो जरूरत नहीं है. ऐसे करके पार्टी जनता से कनेक्ट रहना चाहती है, ताकि चुनाव के वक्त उसका फायदा मिल सके. दूसरी ओर हर रैली की फीडबैक रिपोर्ट हाईकमान तक भेजी जा रही है. इस रिपोर्ट में सिर्फ सांसद ही नहीं, बल्कि विधायकों से भी पार्टी द्वारा रैलियों का फीडबैक मांगा जा रहा है. हरियाणा में भाजपा के 41 विधायक हैं. जिस विधानसभा सीट पर विधायक नहीं हैं, वहां से चुनाव लड़ चके पूर्व विधायकों से बातचीत कर जा रही है. इन रैलियों को लेकर जल्द बैठकों का आयोजन भी किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:- 'अकाली दल से अलग होकर BJP अपने पैरों पर खड़ी हुई', हरदीप सिंह पुरी बोले- 'अब गठबंधन को लेकर किसी...'