Haryana News: हरियाणा कांग्रेस में आपसी खींचतान कम होने का नाम नहीं ले रही है. जहां पिछले दिनों रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, किरण चौधरी यानि ‘SRK’ एक मंच पर दिखाई दिए थे. तो माना जा रहा था, अब हुड्डा गुट के साथ इनकी खींचतान दिखने वाली है. अब ऐसा नजारा दिखाई भी देने लगा है.


हुड्डा गुट और शैलजा गुट के बीच खींचतान का एक नजारा सिरसा जिले में देखने को मिला, जहां राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल के समर्थन में जनसभा करने वाले हैं. वहीं कुमारी शैलजा अगले दिन पूर्व विधायक के रिश्तेदारी में लगने वाले भजीजे पवन बेनीवाल के समर्थन में जनसभा करने वाली है.


'मजबूत होगा बेनीवाल का हाथ'


आपको बता दें कि सिरसा के चोपटा क्षेत्र में आज राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की जनसभा होने वाली है. हुड्डा खेमे द्वारा करवाई जा रही इस जनसभा का आयोजन पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल करवा रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि जनसभा ऐतहासिक होने वाली है. इस रैली से जहां दीपेंद्र सिंह हुड्डा चुनावी शंखनाद करेंगे. वहीं भरत सिंह बेनीवाल का हाथ मजबूत होगा. इसके अलावा हुड्डा खेमे की तरफ से दीपेंद्र हुड्डा ऐलनाबाद, रानियां, सिरसा में पहले भी जनसभाएं कर चुके है.


कुमारी शैलजा भी करेंगी जनसभा


वहीं चोपटा में पूर्व विधायक के रिश्तेदारी में लगने वाले भतीजे पवन बेनीवाल भी एक जनसभा का आयोजन करवाने वाले है. इस जनसभा को कुमारी शैलजा संबोधित करने वाली है. पवन बेनीवाल 2021 में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर ऐलनाबाद उपचुनाव लड़ा था.


चंडीगढ़ बैठक में दिखी थी खींचतान


आपको बता दें कि कुछ दिन पहले चंडीगढ़ में कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी. इस बैठक में जैसे ही संबोधन करने के लिए कुमारी शैलजा खड़ी हुई हुड्डा समर्थकों ने नारेबाजी करने शुरू कर दी. जिसके बाद कुमारी शैलजा बैठक छोड़कर चली गई थी. हालांकि उनकी तरफ से कहा गया था कि किसी जरूरी काम की वजह से उन्हें जाना है. बैठक के बाद बाबरिया की तरफ से कांग्रेस नेताओं को एक दूसरे के खिलाफ ना बोलने की हिदायत दी थी. उनकी तरफ से कहा गया था कि भविष्य में ऐसा होगा तो पार्टी ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करेगी. 


यह भी पढ़ें: पंजाब-हरियाणा में बारिश का कहर, 55 लोगों की मौत, इन गांवों पर अब भी मंडरा रहा बाढ़ का खतरा