Lok Sabha Elections: पंजाब में I.N.D.I.A अलायंस में फूट! AAP से गठबंधन नहीं चाहते कांग्रेस नेता, कहा- 'NOTA से भी...'
I.N.D.I.A Alliance: पंजाब में इंडिया गठबंधन में फूट पड़ती दिख रहा हैं. कांग्रेस के नेता आप से गठबंधन के पक्ष में नहीं है. कांग्रेस नेताओं ने इंचार्ज हरीश चौधरी से स्पष्ट तौर पर ये बात कही है.
![Lok Sabha Elections: पंजाब में I.N.D.I.A अलायंस में फूट! AAP से गठबंधन नहीं चाहते कांग्रेस नेता, कहा- 'NOTA से भी...' Lok Sabha Elections 2024 in india I.N.D.I.A Alliance in Punjab Congress leaders not want alliance with AAP ANN Lok Sabha Elections: पंजाब में I.N.D.I.A अलायंस में फूट! AAP से गठबंधन नहीं चाहते कांग्रेस नेता, कहा- 'NOTA से भी...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/fc583cc3af575c026ad2f5a3c96e48aa1702029171096367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) में इन दिनों लग रहा है कि सबकुछ ठीक नहीं है. अब पंजाब में भी इस गठबंधन में दरार पड़ती दिख रही है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों में जुटी इंडिया गठबंधन के लिए परेशानी पैदा करने वाली है. दरअसल पंजाब कांग्रेस (Congress), आम आदमी पार्टी (AAP) से गठबंधन के पक्ष में नहीं है. पंजाब में सभी 13 सीटों पर कांग्रेस अकेले लड़ना चाहती है.
पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने इंचार्ज हरीश चौधरी से स्पष्ट कहा है कि आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं चाहिए. परगट सिंह ने कहा है, "नोटा से भी नीचे रहने वाली पार्टी से क्या गठबंधन. हमने हरीश चौधरी को साफ कह दिया है पंजाब में आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं चाहिए." अब हरीश चौधरी आलाकमान को पंजाब कांग्रेस की राय बताएंगे.
शुरू से विरोध कर रहे हैं पंजाब कांग्रेस के नेता
गौरतलब है कि इंडिया अलायंस में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर पंजाब कांग्रेस की ओर से शुरू से ही विरोध किया जा रहा है. पार्टी के कई दिग्गज नेता विपक्षी गठबंधन में आप को शामिल करने के खिलाफ थे. वहीं कांग्रेस की तरफ से हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों का इंतजार किया जा रहा था. उसे उम्मीद थी कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ जैसे हिंदी भाषी राज्यों में वो जीत दर्ज कर सकती है. अगर कांग्रेस इन तीनों राज्यों में जीत दर्ज करती तो वो 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का दांव खेल सकती थी. लेकिन, अब मामला अलग दिख रहा है.
केजरीवाल ने क्या कहा था?
दूसरी तरफ कुछ महीने पहले AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आप I.N.D.I.A गठबंधन से जुड़ी रहेगी. हम गठबंधन धर्म पूरी तरह निभाएंगे. इसके अलावा कुछ दिनों पहले उन्होंने गुरदासपुर में कहा था कि लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी 13 की 13 सीटें जीतने वाली है.
ये भी पढ़ें- Punjab Politics: 'मान सरकार ने पंजाब को अभूतपूर्व संकट में डाला', BJP नेता तरुण चुघ का कानून व्यवस्था को लेकर निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)