Haryana News: हरियाणा में सावन के महीने में राजनीतिक सरगर्मियां और बढ़ने वाली हैं. बीजेपी, कांग्रेस से लेकर ईनेलो, जेजेपी सभी पार्टियों ने इसके लिए प्लान तैयार कर लिया है. बीजेपी जहां अपने चुनावी अभियान को और तेजी से चलाने वाली है, वहीं कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान और विपक्ष आपके समक्ष अभियान के तहत कार्यक्रम करने वाली है. इसके अलावा जेजेपी अलग-अलग लोकसभा सीटों पर रैली करने वाली है, तो ईनेलो पहले से ही परिवर्तन यात्रा कर रही है. यानि मानसून के सीजन में राजनीतिक गतिविधियां तेजी से चलने वाली है.


90 विधानसभा सीटों को कवर करेगी बीजेपी


हरियाणा में बीजेपी ने अगले तीन महीने का प्लान तैयार कर लिया है. बीजेपी पन्ना सम्मेलन करने वाली है. वहीं 12 से 13 प्रकार की एक्टिविटी और होने वाली है. लोकसभा सीटों पर रैलियों की वजह से बीजेपी की एक्टिविटी सभी क्षेत्रों में नहीं दिखा पाई थी. अब वो सभी क्षेत्रों में पूरे जोर-शोर से उतरने वाली है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि वो सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में जाने वाले और लोगों से वहां फीडबैक लेने वाले है. वहीं लोकसभा सीटों को लेकर भी एक रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को भेजी जाएगी. 


कांग्रेस जनता के बीच चलाएगी अभियान


वहीं बात अगर कांग्रेस की करें तो कांग्रेस 31 जुलाई तक प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाने वाली है. इसके साथ ही 3 कार्यक्रम विपक्ष आपके द्वार कार्यक्रम भी होने है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का कहना है कि कांग्रेस अब जनता के बीच ही रहेगी और गठबंधन सरकार की नाकामियों को जनता को बताया जाएगा. संगठन को लेकर भी निर्णय जल्दी ही किया जाएगा और पार्टी प्रदेश में अपनी गतिविधियां और बढ़ाने वाली है.


सभी लोकसभा सीटों पर रैलियां करेगी जेजेपी


2 जुलाई को जुलाना में जेजेपी की पहली रैली होने वाली है. जेजेपी सभी लोकसभा सीटों पर रैलियां करने वाली है. वहीं 6 अगस्त को इनसो का स्थापना दिवस हिसार में मनाया जाएगा. पार्टी के नेता 45 हल्कों को पहले ही कवर कर चुके है बाकि के 20 हल्कों को डेढ़ माह में कवर करने की तैयारी है. 90 हल्का प्रधानों की सूची 45-45 कर दो बार जारी की जाएगी. 


जीटी रोड बेल्ट पर इनेलो का पूरा फोकस


इंडियन नेशनल लोकदल भी पूरे तैयारी के साथ जनता के बीच उतरी है. इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी का कहना है कि 3 जुलाई को ईनेलो की परिवर्तन यात्रा जींद में पहुंचने वाली है. इस बाद परिवर्तन यात्रा करनाल, पानीपत, यमुनानगर, पंचकूला, अंबाला, कैथल, और कुरूक्षेत्र जाने वाली है. वहीं 25 सिंतबर को कुरूक्षेत्र में सम्मान दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Punjab: समान नागरिक संहिता के विरोध में उतरी SGPC, धामी बोले- ‘संस्कृति और पहचान हो जाएगी खत्म’