Haryana News: हरियाणा बीजेपी बड़े जोर-शोर से मिशन 2024 की तैयारियों में लगी है. जिसको लेकर लगातार रणनीति बनाई जा रही है. लोकसभा चुनाव के तुरन्त बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है जिसको लेकर हुए बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज जरूरी है. वहीं पिछले लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने दसों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर दी थी. बीजेपी उस जीत को दोबारा दोहराना चाहती है. यानि बीजेपी किसी भी स्तर पर कोई कसर नहीं छोड़नी चाहती. जिसको देखते हुए बीजेपी आज हिसार में बड़ी बैठक कर रही है.


22 जिलाअध्यक्ष भी बैठक में होंगे शामिल
इस बैठक में जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब और प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ शामिल होने वाले है. वहीं इस बैठक में प्रदेश के 22 जिलों के अध्यक्षों और 311 मंडल अध्यक्षों को भी बुलाया गया है. बैठक में आगामी महीनों में पार्टी के होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी रणनीति फाइनल की जाएगी. इसके अलावा बैठक में पन्ना सम्मेलनों पर भी चर्चा होगी. 23 जुलाई से प्रदेश में 6 पन्ना प्रमुख सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा. 23 जुलाई को महेन्द्रगढ़ में होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब मौजूद रहेंगे तो वहीं सोनीपत के पन्ना सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मौजूद रहेंगे. 31 अगस्त तक सभी विधानसभाओं में पन्ना सम्मेलनों का लक्ष्य रखा गया है. इन पन्ना प्रमुख सम्मेलनों के पूरे होने पर हरियाणा में बीजेपी 5 लाख कार्यकर्ताओं की टीम खड़ी हो जाएगी. जो सीधे तौर पर पार्टी से कनेक्ट होंगे. इन पन्ना प्रमुखों का काम जनता से कनेक्ट रहना होगा. यानि कुल मिलाकर मिशन 2024 की रणनीति को फाइनल रूप दिया जाएगा.


90 विधानसभाओं में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
हिसार में होने वाली बैठक में स्वतंत्रता दिवस को बीजेपी की तरफ से निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर भी चर्चा होगी. बीजेपी की तरफ से सभी 90 विधानसभाओं में तिरंगा यात्रा निकालने का लक्ष्य रखा गया है. जिसका जिम्मा युवा मोर्चा को दिया गया है. इसके अलावा इस बैठक में सांसदों के मिलन समारोह के कार्यक्रमों की समीक्षा भी जाएगी, सांसदों को हर लोकसभा क्षेत्र के एक हजार प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात का लक्ष्य रखा गया है.


यह भी पढ़ें: Punjab: 28 जुलाई से पंजाब के 12500 कच्चे शिक्षक हो जाएंगे पक्के, सीएम मान खुद सौंपेगे नियुक्ति पत्र