Haryana News: हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और रैलियों के जरिए सांसदों-विधायकों की अग्नि परीक्षा ली जा रही है. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो 30 जून तक प्रदेश में की जा रही रैलियों के आधार पर नेताओं का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा. सांसद ने रैली को लेकर अपने जिले में किस तरह की तैयारी कीं, और वर्तमान में कितनी विधानसभा सीटों पर सांसद का प्रभाव है, इस रिपोर्ट कार्ड से ही तय होगा कि लोकसभा चुनाव में उस सासंद को फिर से टिकट मिलेगी या नहीं.


हाईकमान को भेजी जाएगी रिपोर्ट


हरियाणा बीजेपी की तरफ से सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर पार्टी हाईकमान को भेजा जाएगा. ताकि अगले लोकसभा चुनावों से पहले सांसदों की जमीनी हकीकत का पता चल सके. सांसदों ही नहीं बल्कि विधायकों की भी कुंडली तैयार की जा रही है. इस रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कि किस नेता का कितना वजूद है. पिछले दिनों गुरुग्राम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश बीजेपी प्रभारी बिप्लब देव, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धड़खड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में सांसदों को लोकसभा स्तर की रैलियों में पूरी ताकत झोंकने के लिए कहा गया था. उन्हें कहा गया था कि इन रैलियों के जरिए उनके पास पूरी ताकत दिखाने का मौका है. 


विधानसभा और लोकसभा सीटों पर सर्वे


बीजेपी के द्वारा सभी 90 विधानसभा और 10 लोकसभा सीटों पर सर्वे करवाया जा रहा है. इस सर्वे के आधार पर देखा जा रहा है कि विकास कार्य हुए है या नहीं और किस तरह के सुधार की जरूरत है. उनके क्षेत्र में किस नेता का कितना जनाधार है ये सब देखा जा रहा है. यह भी देखा जा रहा है कि वर्तमान विधायक या सांसद को अगर टिकट दी जाएगी तो नतीजा क्या रहने वाला है. यह भी देखा जा रहा है कि वर्तमान विधायक या सांसद की जगह अगर दूसरे नेता को टिकट दी जाती है तो उसका क्या नतीजा रहेगा. कुल मिलाकर बीजेपी ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों पर पूरा फोकस लगा दिया है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Punjab Weather Today: हरियाणा में फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, 30 जून तक बारिश की संभावना, पंजाब में ऐसा रहेगा मौसम