Punjab News: 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां बड़े जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. चुनावी मैदान में उतरने से पहले सभी पार्टियां अपने आप को मजबूत करने में लगी है. पंजाब में भी लोकसभा चुनावों में जीत की तैयारी को लेकर रणनीति बनने लगी है. इसी कड़ी में पंजाब बीजेपी ने एक बड़ा फेरबदल किया है. पिछले दिनों सुनील जाखड़ को पंजाब में पार्टी की बागड़ोर देकर बीजेपी ने सबकों चौका दिया था. वहीं अब एक बार फिर पंजाब में बीजेपी ने बड़े बदलाव किए है.
‘चुनाव से पहले नए पदाधिकारियों की नियुक्ति’
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की है. जिसमें अनुभवी नेताओं से लेकर युवा तक को मौका दिया गया है. पंजाब बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और अकाली नेता चरणजीत सिंह अटवाल, केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, पूर्व सांसद विजय सांपला, कांग्रेस के पूर्व नेता राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, राज कुमार वेरका और केवल सिंह ढिल्लों, बीजेपी पूर्व पंजाब अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, अविनाश राय खन्ना और तीक्ष्ण सूद को 21 सदस्यीय कोर ग्रुप में शामिल किया है.
कैप्टन की बेटी को बनाया महिला मोर्चा प्रधान
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की बेटी को भी बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. बीजेपी ने उन्हें प्रदेश महिला मोर्चा की कमान सौंपी है.
प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश महासचिव की भी हुई नियुक्ति
वहीं के डी भंडारी, सुभाष शर्मा, राजेश बाघा, सुरजीत कुमार ज्याणी, पूर्व कांग्रेस नेता अरविंद खन्ना, गुरप्रीत सिंह कांगड़, फतेहजंग सिंह बाजवा, बलबीर सिंह सिद्धू को बीजेपी ने प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है तो वहीं जगमोहन सिंह राजू, राकेश राठौर, दयाल सिंह सोढ़ी, परमिंदर सिंह बरार और अनिल सरीन को बीजेपी ने प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है. इसके अलावा 12 नए राज्य सचिवों की भी नियुक्ति की गई है. रेनू कश्यप, पूर्व कांग्रेस विधायक हरजोत कमल दामन थिंद बाजवा, करणवीर सिंह टोहरा, शिवराज चौधरी और संजीव खन्ना को राज्य सचिव बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी CM खट्टर ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?