Lok Sabha Election 2024: राजनाथ-गडकरी संभालेंगे हरियाणा में BJP की जीत का जिम्मा! कांग्रेस ने भी तैयार काउंटर प्लान
हरियाणा में बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी जनता के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में माहौल तैयार करने में लगी हुई है. जन मिलन समारोह के जरिए हुड्डा पार्टी नेताओं के साथ-साथ आमजन से मंथन करने वाले हैं.
![Lok Sabha Election 2024: राजनाथ-गडकरी संभालेंगे हरियाणा में BJP की जीत का जिम्मा! कांग्रेस ने भी तैयार काउंटर प्लान Lok Sabha Elections 2024 in India Rajnath Gadkari Anurag will take care of BJP's victory in Haryana! Congress has also prepared counter plan Lok Sabha Election 2024: राजनाथ-गडकरी संभालेंगे हरियाणा में BJP की जीत का जिम्मा! कांग्रेस ने भी तैयार काउंटर प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/15/3158c21d5042b73e48d287a28621b1351686804853223743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों की बिसात बिछने लगी है. सियासी पारा अब चढ़ने लगा है. एक तरफ जहां बीजेपी का फोफस हरियाणा के जीटी रोड बेल्ट पर लगा हुआ है, वहीं अब कांग्रेस भी उन्हें टक्कर देने की तैयारी में है. जीटी रोड बेल्ट पर आने वाले कुरुक्षेत्र, करनाल सोनीपत और अंबाला में बीजेपी अगले 15 दिनों में रैलियां करने वाली है. वहीं बीजेपी प्रदेश में जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए जनता तक पहुंच रही है. दूसरी तरफ अब कांग्रेस बीजेपी को जन संवाद कार्यक्रमों के जरिए जवाब देने वाली है.
हुड्डा पानीपत में करेंगे मंथन
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पानीपत में 18 जून को जन मिलन समारोह के जरिए पार्टी नेताओं के साथ-साथ आमजन के साथ भी मंथन करने वाले है. इस जन मिलन समारोह के जरिए हुड्डा जीटी रोड बेल्ट के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा करेंगे. इससे पहले हुड्डा वे कुरुक्षेत्र और रोहतक में भी मीटिंग कर चुके है. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी चांदवीर हुड्डा का कहना है कि पार्टी अब तक सात लोकसभा क्षेत्रों में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम कर चुकी है. अब 9 जुलाई को भिवानी में कार्यक्रम किया जाएगा.
अंबाला उपचुनाव को लेकर भी तैयारी
वहीं अंबाला लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो सकता है. जिसको लेकर सभी दलों की तरफ से तैयारी की जा रही है. बीजेपी-जेजेपी गठबंधन से कांग्रेस और इनेलो, आम आदमी पार्टी ने भी इस सीट पर उपचुनाव के लिए अपने मीटिंग बढ़ा दी है.
बीजेपी की रैलियों का रोडमैप तैयार
बीजेपी ने 15 दिन 10 लोकसभा सीटों पर रैलियों को लेकर अपना रोडमैप तैयार कर लिया है. 24 जून को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पानीपत की रैली को संबोधित करने वाले है. वहीं 29 जून को अंबाला में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सोनीपत की रैली को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी संबोधित करने वाले है. इसके अलावा 18 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अनिल विज सिरसा की रैली से हुंकार भरने वाले है. जिसके लिए सभी सांसदों को अपने-अपने जिलों पर फोकस रखने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें: Waris Punjab De: अमृतपाल सिंह को पनाह देने वाले की जिंदगी और मौत के बीच जंग जारी, शरीर में बना जहर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)