Haryana News: हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला में चौधरी छोटूराम स्मारक स्थल पर गुरुवार को एक किसान महापंचायत हुई. इस महापंचायत में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब-जब विपक्ष एकजुट हुआ है बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी के सामने विपक्ष का एक ही उम्मीदवार रहने वाला है. इसके लिए योजना बना ली गई है. मलिक ने कहा कि विपक्ष के पास इस समय 10 उम्मीदवार सीएम बनने के लायक हैं.
‘पीएम के लिए सबसे अच्छा चेहरा मैं’
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से जब मीडिया ने चुनाव लड़ने के लिए पूछा तो उन्होंने कहा कि वो ना ही किसी पार्टी में जाएंगे और ना ही चुनाव लड़ेगें, लेकिन बीजेपी को जो भी हराएगा वो उसकी मदद करेंगे. वहीं पीएम चेहरे को लेकर मलिक से पूछा गया कि पीएम के तौर पर कौन सबसे अच्छा चेहरा हो सकता है. इसपर मलिक ने कहा कि सबसे बढ़िया चेहरा तो प्रधानमंत्री के लिए मैं हूं.
पहलवानों के मुद्दे पर बोले मलिक
पहलवानों के मुद्दे पर पूर्व राज्यपाल मलिक ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी को सिर्फ सत्ता से मतलब है बाकि किसी की कोई परवाह नहीं. वहीं मलिक पुलवामा मामले की जांच को लेकर भी सवाल उठाया उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक पुलवामा मामले की जांच क्यों नहीं करवाई है. वहीं आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी पूर्व राज्यपाल मलिक ने बीजेपी पर निशाना साधा था उन्होंने कहा था कि बीजेपी को नहीं हराया तो देश के हालात खराब हो सकते है.
एक साल से चल रहा है धरना
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जिस किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए सांपला में चौधरी छोटूराम स्मारक स्थल पहुंचे थे वहां पिछले एक साल से अग्निवीर योजना, एमएसपी की गारंटी, महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए धरना चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब सरकार ने पेंशनर्स पर लगाया नया टैक्स, नवजोत सिंह सिद्धू बोले- 'भीख का कटोरा बाहर आ ही गया'