Lok Sabha Elections 2024: ‘बनाते हैं तुम्हें पंजाब का बड़ा भाई’, अकाली मुखिया सुखबीर बादल का BJP पर निशाना
Punjab Politics: अकाली मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर निशाना भी साधा है.
Punjab News: पंजाब के राजनीतिक गलियारों में अक्सर शिरोमणि अकाली दल (SAD) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच गठबंधन को लेकर चर्चाएं होती रहती हैं. लेकिन अकाली दल मुखिया सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) के इस बयान के बाद इन चर्चाओं पर पूरी तरह विराम लगने वाला है. बादल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘बनाते है तुम्हें पंजाब का बड़ा भाई’.
'चाहों तो BJP को भी साथ जोड़ लो'
उन्होंने कहा कि अकाली दल का बीजेपी के साथ कोई गठबंधन नहीं होने वाला. बादल ने INDIA गठबंधन में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि वो चाहे बीजेपी को अपने साथ जोड़ लें, लेकिन जीत अकाली दल की ही होगी. बादल ने कहा कि लोगों को इन पार्टियों की हकीकत पता चल गई है. इसका जवाब आने वाले लोकसभा चुनाव में मिल जाएगा.
‘किसी के पेट में दर्द हो, इल्जाम बादल पर’
सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसी के भी पेट में दर्द हो, इल्जाम सुखबीर सिंह बादल पर आता है. कांग्रेस, कामरेड, बीजेपी, आम आदमी पार्टी सब बादल के पीछे पड़े है. रोज कैप्टन, कांग्रेस और बीजेपी वालों का मेरे खिलाफ बयान आता है, मुझे तो घर बैठे 7 साल हो गए फिर भी मेरे पीछे क्यों पड़े है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वो सब जानते है कि पंजाबियों, सिखों, किसानों, मजदूरों, सभी की अपनी पार्टी शिरोमणि अकाली दल है. इसलिए वो अकाली दल को कमजोर करना चाहते है, तो वो मुझपर हमला करते है.
‘योजनाओं में सफल नहीं होने दूंगा’
बादल ने कहा ये सभी पार्टियां मिलकर हमारे पंथ और पार्टी को कमजोर करना चाहते है क्योंकि उन्हें पता है कि इसके बिना पंजाब पर शासन करना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि मैं सभी को बताना चाहता हूं कि इन किसी भी पार्टियों को हम पंथ विरोधी और पंजाब विरोधी योजनाओं में सफल नहीं होने देंगे.
यह भी पढ़ें: Nuh Road Accident: एक्सप्रेसवे पर तेल टैंकर से टकराई 10 करोड़ की रॉल्स रॉयस, 2 लोगों की जिंदा जलकर मौत