Punjab News: पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने शिरोमणि अकाली दल (SAD) के साथ गठबंधन की खबरों पर एक बार फिर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के लिए ना तो बीजेपी हाईकमान ने कोई बात की है और ना ही ऐसा कोई कदम उठाया है. हम अकाली दल से गठबंधन नहीं करेंगे. वहीं जाखड़ ने स्पष्ट किया है कि वो बीजेपी लोकसभा और नगर निगम का चुनाव अपने दम पर लड़ने वाली है. 


'बीजेपी को वो दिखा जो कांग्रेस ने देख सकी'


‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बीजेपी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि मैंने पिछले 50 साल तक कांग्रेस पार्टी में तनमन से काम किया लेकिन कांग्रेसियों को जो मेरे अंदर 50 साल में नजर नहीं आया वो बीजेपी ने एक साल में पहचान कर ली. कांग्रेस उनके पंजाबियत के प्रति जज्बे को नहीं देख सकी. उनकी जिंदगी का हर एक पल पंजाब के लिए है, ये बात बीजेपी के दिग्गजों को उनमें नजर आई.


'लोकसभा चुनाव में क्या रहेगी बीजेपी की रणनीति?'


लोकसभा चुनावों की रणनीति को लेकर सुनील जाखड़ ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले नगर निगम के चुनाव भी बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा नगर निगम चुनाव में ही लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. क्योंकि ये वहीं वोटर है जिन्हें लोकसभा चुनाव में भाग लेना है. इसलिए नगर निगम चुनाव की तैयारियां आने वाले 2 हफ्तों में शुरू करने वाले है. वो मोदी सरकार की जनता हितैषी नीतियों को जनता तक लेकर जाने वाले है. 


'अकाली दल गठबंधन को लेकर भी बोले जाखड़'


अकाली दल से गठबंधन को लेकर सुनील जाखड़ ने कहा कि दिल्ली में पिछले दिनों उनकी कई सीनियर नेताओं से मुलाकात हुई है लेकिन किसी ने भी गठबंधन का कोई जिक्र नहीं किया. लोकसभा और नगर निगम चुनाव बीजेपी अपने दम पर लड़ेगी. जाखड़ ने कहा मुझे पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है, यह पार्टी को मजबूत करूंगा. पार्टी की मजबूती आने वाले चुनावों में दिखाई दे जाएगी.


आम आदमी पार्टी पी भी जाखड़ ने बोला हमला


बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आप सरकार को मौकापरस्त सरकार बताया है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी ने कहा था कि वो शराब से 20 हजार करोड़ राजस्व जुटाएंगे और बेरोजगार को रोजगार देंगे, लेकिन अभी तक सरकार कुछ नहीं कर पाई है उन्होंने करागुजारी और धक्केशाही से चुनाव जीता है. वहीं पंजाब में ड्रग की समस्या को लेकर जाखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसियां पंजाब में लगातार काम कर रही है. यही नहीं केंद्र द्वारा गैंगस्टर, ड्रग्स, आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: Haryana Encounter: सिद्धू मूसेवाला को मारने वाले का भाई पुलिस मुठभेड़ में ढेर, दूसरा बदमाश घायल