Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में भी पंजाब में AAP का जलवा रहेगा बरकरार, सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनावों में भी पंजाब में आम आदमी पार्टी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. 2022 के विधानसभा चुनावों और जालंधर लोकसभा उपचुनाव के जैसा प्रदर्शन पार्टी फिर दोहरा सकती है.
Lok Sabha Elections 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत अन्य पार्टियां जनता को लुभाने में लगी हुई है. लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम समय बचा है. पंजाब में भी सियासी माहौल तैयार हो गया है. तो इस चुनाव में किस पार्टी को फायदा मिलने पर वाला है उसकी बात की जाए तो ‘टाइम्स नाउ नवभारत‘ के एक सर्वे के अनुसार पंजाब में राजनीतिक माहौल आम आदमी पार्टी के पक्ष में नजर आ रहा है.
इस सर्वे के अनुसार अगर आज पंजाब में लोकसभा के चुनाव होते है तो जो आम का वोटिंग प्रतिशत सामने आया है वो चौंका देने वाला है.
ये रहे सर्वे के हैरान करने वाले आंकड़े
पार्टी वोट शेयर
आप 32.10%
बीजेपी 15.30%
शिअद 21.70%
कांग्रेस 26.80%
अन्य 4.10%
इस सर्वे के आधार पर तो यही कहा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी का पंजाब में जलवा बरकरार है. 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी. इसके बाद अभी हाल ही में जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आप की पंजाब में बढ़ती लोकप्रियता की एक झलक दिखाई दी. लगता है आम आदमी पार्टी आगे भी उसे बरकार रखने वाली है. सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों के बीच अपनी पैठ बनाने में कामयाब हुई है. सीएम भगवंत मान के एक के बाद एक कई बड़ी घोषणाएं कर चुके है. जिससे उनका जनाधार और बढ़ता जा रहा है.
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद आम आदमी पार्टी अब और मजबूत स्थिति में आ गई है. अब देखा यह होगा कि आगे आने वाले समय भी क्या आम आदमी पार्टी पंजाब में अपनी इसी छवि को बरकार रख पाती है. हालांकि अभी 543 वाली लोकसभा में आम आदमी पार्टी का सिर्फ एक सदस्य है.