Punjab News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीट बंटवारे को लेकर सवाल अब भी अनसुलझा है. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा है कि उनकी आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी. हालांकि आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है.


आप नेता और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, ''कोई नई बात नहीं है. शुरू से ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की लोकल यूनिट कहती रही है कि यहां दोनों पार्टी में गठबंधन की जरूरत नहीं है. इसपर अंतिम फैसला यहां होने वाली बैठक में लिया जाएगा. जब कमेटी सुझाव देगी, उसे वरिष्ठ नेताओं को बताया जाएगा. उसके बाद निर्णय लिया जाएगा. अभी फैसला नहीं हुआ है.'' 


इन राज्यों में सीट बंटवारे पर चल रही बात
बता दें कि कांग्रेस और आप में सीटों को लेकर कई बैठकें हो चुकी हैं. दोनों ही पार्टी में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गोवा और गुजरात में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है. हालांकि कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका. लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा के बीच आप और कांग्रेस ने चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के लिए गठबंधन किया है. बुधवार (24 जनवरी) को ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी. हालांकि इसपर कांग्रेस के बयान में नरमी दिख रही है.


ममता बनर्जी के रुख पर कांग्रेस की यह प्रतिक्रिया
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ''ममता बनर्जी का पूरा बयान है कि हम बीजेपी को हराना चाहते हैं. ये एक लंबा सफर है. रास्ते में कभी-कभी स्पीड ब्रेकर आ जाते हैं, कभी-कभी हरी बत्ती आ जाती है. तृणमूल कांग्रेस INDIA गठबंधन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्तंभ है. हम ममता बनर्जी के बिना INDIA गठबंधन की कल्पना नहीं कर सकते हैं. कुछ न कुछ रास्ता निकाला जाएगा."


ये भी पढ़ें- Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ में  30 जनवरी को होगा मेयर का चुनाव, हाई कोर्ट ने तय की तारीख