शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब की 7 लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार, हंसराज हंस के सामने इसे मिला टिकट
SAD Candidates List: पंजाब की सात लोकसभा सीटों के लिए अकाली दल ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. परनीत कौर के सामने एनके शर्मा और हंसराज हंस के सामने राजविंदर सिंह को टिकट दिया गया है.
SAD Candidate List for Punjab Lok Sabha Elections: पंजाब की सात लोकसभा सीटों पर शिरोमणि अकाली दल ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. शिरोमणि अकाली दल ने गुरदासपुर से डॉ. दलजीत सिंह चीमा को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही आनंदपुर साहिब से प्रेम सिंह चंदू माजरा पर पार्टी ने भरोसा जताया है. पटियाला से एनके शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा गया है. अमृतसर से अनिल जोशी को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
इसके अलावा SAD ने फतेहगढ़ साहिब से विक्रमजीत सिंह खालसा पर भरोसा जताया गया है. साथ ही फरीदकोट से राजविंदर सिंह को मैदान में उतारा गया है. जबकि संगरूर से इकबाल सिंह झूंडा को टिकट दिया गया है. बैसाखी के मौके पर अकाली दल ने अपने सात उम्मीदवार घोषित किए हैं.
शिरोमणि अकाली दल ने 7 उम्मीदवारों की घोषणा की
•गुरदासपुर- डॉ. दलजीत सिंह चीमा
•आनंदपुर साहिब- प्रेम सिंह चंदू माजरा
•पटियाला- एनके शर्मा
•अमृतसर- अनिल जोशी
•फतेहगढ़ साहिब- विक्रमजीत सिंह खालसा
•फरीदकोट- राजविंदर सिंह
•संगरूर- इकबाल सिंह झूंडा
Shiromani Akali Dal's Dr Daljit S Cheema says, "SAD President S Sukhbir Singh Badal announced a list of 7 senior leaders of the party as candidates for the Parliament Elections 2024." pic.twitter.com/rYiAPhOFOL
— ANI (@ANI) April 13, 2024
फरीदकोट सीट पर दिलचस्प होगा मुकाबला?
पंजाब की फरीदकोट सीट पर इस बार चुनावी जंग बेहद ही दिलचस्प होने वाला है. बीजेपी ने इस सीट पर गायक हंस राज हंस को अपना उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने करमजीत अनमोल को प्रत्याशी बनाया है. और अब शिरोमणि अकाली दल ने राजविंदर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, गुरदासपुर से बीजेपी की तरफ से स्थानीय नेता दिनेश सिंह बब्बू को टिकट दिया गया है. जबकि यहां से SAD ने डॉ. दलजीत सिंह चीमा पर दांव खेला है.
सुखबीर बादल का बीजेपी पर हमला
शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल लगातार प्रचार अभियान में जुटे हैं. गुरुवार (11 अप्रैल) को उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि लोग BJP में शामिल हो रहे हैं, उनका डीएनए टेस्ट किया जाना चाहिए. शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने अपनी पार्टी को पंजाब की आवाज बताया. सुखबीर सिंह बादल का डीएनए टेस्ट को लेकर बयान SAD नेता सिकंदर सिंह मलूका के बेटे गुरप्रीत सिंह मलूका और बहू परमपाल कौर सिद्धू के बीजेपी का दामन थामने के कुछ समय बाद आया था.
बता दें कि 2011 बैच की आईएएस अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू ने इसी महीने के शुरुआत में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और फिर बीजेपी में शामिल हो गई थीं. पंजाब में लोकसभा की सभी 13 सीटों पर एक ही चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे. वहीं, 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: