Punjab News: पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने प्रदेश कांग्रेस की बैठक के बारे में बताते हुए कहा कि इस बैठक में I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर भी चर्चा की गई. सभी नेताओं ने इसपर अपनी राय रखी. नेताओं की तरफ से कहा गया है कि उनकी राय को पीपीसी कांग्रेस हाईकमान तक पहुंचाने का काम करें. वड़िंग ने कहा कि 15 सितंबर को तेलगांना में होने वाले सीडब्ल्यूसी की मीटिंग के दौरान को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के सामने पंजाब कांग्रेस के सारे सुझाव उनके सामने रखे जाएंगे. 


‘आलाकमान ने 13 सीटों पर तैयारी के लिए कहा’


वहीं जब पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वंडिग से मीडिया के तरफ से सवाल किया गया है कि क्या पंजाब में आप के साथ गठबंधन का पंजाब कांग्रेस के अधिकांश नेता विरोध कर रहे है इसपर राजा वंडिग ने कहा कि यह पार्टी का आंतरिक मुद्दा है, हम अपने नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे. कि किस व्यक्ति की तरफ से क्या कहा गया है. वहीं राजा वंडिग ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की तरफ से पंजाब कांग्रेस को कहा गया है कि वो सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी रखें. वहीं पंजाब के लोगों के जो भी मुद्दे है वो पंजाब सरकार के सामने रखों.



कांग्रेस आप सरकार के खिलाफ उठाती रहेगी आवाज


अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि कांग्रेस पहले भी आप सरकार के खिलाफ प्रदेश के ज्वलंत मुद्दे उठाता रहा है. हम आगे भी पंजाब की जनता के मुद्दों पर आप सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे. हमारी तरफ से बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर भी मुआवजे की मांग करते हुए धरने दिए गए थे. वडिंग ने कहा जिस तरफ पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस माकपा और भाकपा के खिलाफ चुनाव लड़ती है. वैसे ही पंजाब में कांग्रेस आप के खिलाफ लड़ना जारी रखने वाली है. पंजाब कांग्रेस की बातों से साफ जाहिर है कि पंजाब में I.N.D.I.A गठबंधन में दरार अभी और बढ़ने वाली है. पंजाब कांग्रेस के नेता किसी भी सूरत में आप के साथ गठबंधन को तैयार नहीं है.


यह भी पढ़ें: AAP Congress Alliance: पंजाब कांग्रेस की बगावत के बीच नवजोत सिंह सिद्धू के बदले सुर, AAP से गठबंधन पर दिया बड़ा बयान