(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana: 'विधानसभा की सभी सीटों पर लड़ेंगे लेकिन लोकसभा में गठबंधन...', सीट शेयरिंग पर बोले सीएम केजरीवाल
Haryana Politics: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के जींद में रविवार को एक रैली की. इस रैली में उन्होंने यह साफ कर दिया कि आप हरियाणा की कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
Haryana News: हरियाणा (Haryana) के जींद में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने एक विशाल बदलाव रैली का आयोजन किया जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) मौजूद रहे. रैली के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया. जैसे जैसे लोकसभा चुनाव और हरियाणा के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे हरियाणा में रैलियों का दौर शुरू होता जा रहा है. इन चुनावों के मध्यनजर ही आम आदमी पार्टी ने जींद में अपना शक्ति प्रदर्शन किया.
रैली को आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संबोधित किया. रैली में पूरे हरियाणा से हजारों की भीड़ उमडी़. इस अवसर पर केजरीवाल ने कहा हरियाणा में सभी 90 सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी और लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के अनुसार जितनी सीटें मिलेंगी उनपर लड़ेगी. केजरीवाल ने कहा कि हमने हरियाणा में पार्टी के एक लाख पदाधिकारियों की फौज खड़ी कर दी है. केजरीवाल ने स्टेज पर पंजाब के लोगों के बिजली के जीरो रुपये के एक लाख बिल दिखाए और कहा कि ''मैं इंजीनियर हूं 24 घंटे बिजली दूंगा और जीरो बिजली बिल आएगा.''
केंद्र से केजरीवाल की पांच मांगे
सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा कि सरकार आने के बाद पंजाब में हमने 42 हजार नौकरियां दीं और खट्टर सरकार बेरोजगारों को इजरायल भेज रही है. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि हमारे अच्छे कामों की वजह से केंद्र सरकार मुझे जेल में डालना चाहती है लेकिन मैं हरियाणा का हूं जेल से डरने वाला नहीं हूं. केजरीवाल ने केंद्र से 5 मांगे की हैं. पहली फ्री इलाज, दूसरी अच्छी शिक्षा, तीसरी महंगाई कम करना, चौथी 24 घंटे बिजली और पांचवी सब को रोजगार दे. केजरीवाल ने कहा कि ''अगर केंद्र सरकार ये मांग पूरी कर दे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा''. (राज कुमार गोयल की रिपोर्ट)