ABP Cvoter Exit Poll Result 2024 Highlights: पंजाब-हरियाणा, हिमाचल और जम्मू, सबसे सटीक एग्जिट पोल जारी, BJP-कांग्रेस में किसको ज्यादा सीटें?
Haryana Punjab Jammu Kashmir Himachal ABP Cvoter Exit Poll Highlights: जम्मू-कश्मीर, हरियाणा-पंजाब और हिमाचल में किस पार्टी के पक्ष में नतीजे आएंगे.इसको लेकर एबीपी सीवोटर का एग्जिट पोल जारी हो गया है.
जम्मू कश्मीर सी वोटर सर्वे के मुताबिक, इंडिया गठबंधन को 32.8 फीसदी वोट मिल रहे हैं. वहीं, एनडीए को 32 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इसके अलावा पीडीपी के खाते में भी 16 प्रतिशत वोट जा सकते हैं.
एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे के अनुसार, हरियाणा की कुल चार लोकसभा सीटों में कांग्रेस को केवल 0 से एक सीट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, एनडीए को 3-4 सीटें मिलती दिख रही हैं.
एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन को 0 से 2 सीटें तो वहीं एनडीए को 1 से 2 सीटें मिलने के आसार जताए जा रहे हैं.
एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में इंडिया गठबंधन को 36.3 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. वहीं, एनडीए को 60.2 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में चार फीसदी वोट आ सकता है.
हिमाचल प्रदेश के मंत्री और कांग्रेस नेता राजेश धर्माणी का कहना है, "एग्जिट पोल पूरी तरह से प्रामाणिक नहीं हैं. वे केवल सांकेतिक हैं. यह इस पर निर्भर करता है कि आप सर्वे के दौरान किन लोगों से मिले थे. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे, हम उसका इंतजार कर रहे हैं."
हरियाणा लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने सभी 10 सीटें जीती थीं. हालांकि, इस बार एबीपी सीवोटर एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 4-6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. ऐसे में सत्ताधारी पार्टी को नुकसान होने के आसार हैं.
हरियाणा में कुल 10 लोकसभा सीटें हैं. एबीपी न्यूज़ सी वोटर के सर्वे के अनुसार, इंडिया गठबंधन को 4 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, एनडीए को भी 4 से 6 सीटें मिलती दिख रही हैं. एग्जिट पोल के अनुसार, हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टफ फाइट हो सकती है.
एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे के अनुसार, हरियाणा में इंडिया गठबंधन को 45.0 फीसदी सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, एनडीए के खाते में 42.8 फीसदी सीटें जा सकती हैं. अन्य दलों को 12 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने एबीपी सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों को देखकर यह दावा किया है कि इस बार कांग्रेस पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने वाली है. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी या एनडीए का खाता नहीं खुलेगा.
आम आदमी पार्टी नेता प्रियंका कक्कड़ का कहना है कि एबीपी सीवोटर सर्वे में एनडीए को 1 से 3 सीटें मिलती दिखाई गई हैं, लेकिन बीजेपी का यहां कोई अस्तित्व ही नहीं है. यहां बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिलने वाली. प्रियंका कक्कड़ का दावा है कि इस बार इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनेगी.
पंजाब में कुल 11 लोकसभा सीटें हैं. एबीपी न्यूज़ सी वोटर के सर्वे में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को 1 से 3 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं कांग्रेस को 6 से 8 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
एबीपी न्यूज़ सी वोटर के सर्वे में एनडीए को 21.3 फीसदी सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं कांग्रेस को 32.7 फीसदी सीटें मिल सकती हैं. आम आदमी पार्टी को 24.4 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
एग्जिट पोल पर गुरदासपुर से कांग्रेस उम्मीदवार सुखजिंदर सिंह रंधावा का कहना है, "एग्जिट पोल कुछ भी कहें, भारत गठबंधन सरकार बनाएगा. जाति के आधार पर वोट मांगना देश के लिए खतरनाक है."
गुरदासपुर में आज सुबह टैगोर मेमोरियल स्कूल के मतदान केंद्र संख्या 105 और 106 में कुछ बाहरी लोगों के कथित तौर पर प्रवेश करने पर आप और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.
चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि जम्मू और कश्मीर में पिछले 35 साल में सबसे ज्यादा वोटिंग इस बार हुई है.
लोकसभा चुनाव पर बठिंडा रेंज के एडीजीपी एसपीएस परमार का कहना है, "बठिंडा और मनसा में बिना किसी अप्रिय घटना के मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई. हिंसा की एक भी घटना सामने नहीं आई. लोगों ने सहयोग किया और बड़ी संख्या में मतदान करने आए. गिनती, ईवीएम लाने और नतीजों की घोषणा के लिए सब कुछ ठीक है."
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों पर एक जून 2024 को सातवें चरण में मतदान पूरा हुआ है. सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक वोटिंग पूरी कराई गई. शाम 5.00 बजे तक के आंकड़े के अनुसार, पूरे प्रदेश में 58.41 फीसदी वोट पड़े.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पंजाब की सभी 13 सीटों पर सातवें चरण में एक जून 2024 के चुनाव संपन्न हुए. सुबह 7.00 बजे से लेकर शाम 6.00 बजे तक वोटिंग कराई गई. शाम 5.00 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, कुल 46.38 फीसदी मतदान हुआ.
बड़सर में 50 फीसदी
लाहौल-स्पीति में 73.72 फीसदी
गगरेट में 68.28 फीसदी
सुजानपुर में 63 फीसदी
कुटलैहड़ में 71.40 फीसदी
धर्मशाला में 66.27 फीसदी
बठिंडा के जिला निर्वाचन अधिकारी जसप्रीत सिंह ने कहा, "3 बजे तक 1814 बूथ में 48.95% वोटिंग हुई है, मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे हैं. बहुत कम बूथ ऐसे हैं जहां पर कोई घटना होती, सुबह 6 बजे से मॉक पोलिंग शुरू हो गई थी, मॉक पोलिंग के दौरान अगर कोई गड़बड़ी होती है तो उसे रिप्लेस किया जाता है. हीट वेव को लेकर कई तैयारियां थी, मतदाताओं की सुविधा के इंतज़ाम किए गए थे."
पंजाब में दोपहर तीन बजे तक 46.38 फीसदी और हिमाचल प्रदेश में 58.41 फीसदी वोटिंग हुई है.
नतीजों से पहले हर किसी को एग्जिट पोल का इंतजार है. न सिर्फ जनता बल्कि सियासी दलों की भी इस पर नजर होती है. एबीपी न्यूज़ पर शाम साढ़े बजे एग्जिट पोल के आंकड़ें आने शुरू हो जाएंगे. पंजाब और हिमाचल में वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी.
बैकग्राउंड
Lok Sabha Elections Exit Poll 2024: पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे और उसी दिन पता चलेगा कि किस पार्टी को जीत मिलेगी और किसके हाथ मायूसी लगेगी. हालांकि आज 1 जून को आखिरी चरण के चुनाव संपन्न हो जाने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी हो गए हैं. इस बीच पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के चुनावी गणित पर एक नजर डालते हैं.
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर से लोकसभा की 32 सीटें आती हैं. सरकार बनाने के लिए इन सीटों को उतना ही जरूरी है जितना देश की अन्य लोकसभा सीटों को जीतना. पंजाब और हिमचाल में आखिरी चरण में 1 जून को मतदान कराए गए जबकि हरियाणा में 25 मई और जम्मू-कश्मीर की पांच सीटों पर चुनाव पांच चरणों में संपन्न हुआ.
जम्मू-कश्मीर: यहां मतदान के आंकडे़ में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. यहां कि उधमपुर सीट पर 68.27 प्रतिशत मतदान हुआ. जम्मू में 72.22 प्रतिशत वोट पड़े. श्रीनगर में 38.49 प्रतिशत, बारामुला में 59.1 प्रतिशत वोटिंग हुई. 2019 में कुल 44.97 प्रतिशत वोट पड़े थे और उस वक्त लद्दाख का रीजन भी इसमें शामिल था. बीजेपी ने पिछले चुनाव में उधमपुर और जम्मू की सीट जीती थी तो नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी घाटी की तीनों सीटों पर विजयी रहे थे.
हरियाणा: हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं. यहां 25 मई को मतदान कराया गया. यहां 2019 के लोकसभा चुनाव 70.34 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. सभी सीटें बीजेपी ने जीती थीं, जबकि मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. इसके कई बड़े नेताओं यहां तक कि दीपेंदर सिंह हुड्डा और भूपिंदर सिंह हुड्डा को हार का मुंह देखना पड़ा था.
हिमाचल प्रदेश: हिमाचल में लोकसभा की चार सीटें मंडी, हमीरपुर, शिमला और कांगड़ा है. 2019 चुनाव में यहां 72.42 प्रतिशत वोट पड़े थे. बीजेपी यहां की सभी सीटों पर विजयी रही थी हालांकि मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा का 2021 में निधन हो जाने के बाद यहां उपचुनाव कराए गए और जीत कांग्रेस की झोली में चली गई.
पंजाब: पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं. यहां प्रमुख रूप से बीजेपी, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला है. 2019 में यहां 65.94 प्रतिशत मतदान हुआ था. कांग्रेस ने सबसे बड़ी पार्टी रही थी जिसने 8 सीटें जीती थीं. बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल ने दो-दो और आम आदमी पार्टी ने एक सीट जीती थी.
चारों राज्यों की हॉट सीट
जम्मू- कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला (बारामुला) और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती (अनंतनागज-राजौरी) भी चुनाव के मैदान में हैं. जम्मू क्षेत्र की दोनों सीटों पर बीजेपी ने अपने सांसदों जितेंद्र सिंह (उधमपुर) और जुगल किशोर शर्मा (जम्मू) को मौका दिया है.
हरियाणा: हरियाणा के प्रमुख चेहरों में पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर (करनाल), पूर्व केंद्रीय मंत्री नवीन जिंदल (कुरुक्षेत्र), राव इंद्रजीत सिंह (गुरुग्राम), कुमार शैलजा (सिरसा), राज बब्बर (गुरुग्राम) और दीपेंद्र सिंह हुड्डा (रोहतक) हैं जिन्हें अब बेसब्री से 4 जून का इंतजार है.
हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में तीन हॉट सीट है जहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने बड़े चेहरे पर दांव लगाया है. कांगड़ा से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री आनंद शर्मा ने भरोसा जताया तो मंडी से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने राजनीति में कदम रखा है. उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पांचवीं बार बीजेपी के टिकट से हमीरपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.
पंजाब: पंजाब लुधियाना से बीजेपी के रवनीत सिंह बिट्टू का मुकाबला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग से है. बीजेपी ने सांसद और सिंगर हंस राज हंस को फरीदकोट से उतारा है. पटियाला से पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रणीत कौर बीजेपी की प्रत्याशी हैं. वहीं, मौजूदा सांसद हरसिमरत कौर एकबार फिर बठिंडा से चुनाव मैदान में हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -