Haryana Lok Sabha Chunav 2024: जेजेपी विधायक जोगी राम सिहाग ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव में हरियाणा की हिसार सीट से बीजेपी उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला को समर्थन देने की घोषणा की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हित पार्टी से ऊपर है. वह देश को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रभावित हुए हैं. बता दें कि जोगी राम सिहाग हिसार के बरवाला से जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायक है.
सिहाग ने रणजीत सिंह चौटाला को दिया समर्थन
JJP विधायक जोगी राम सिहाग ने पीटीआई भाषा से फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि समर्थन देने का फैसला उनके अकेले का नहीं बल्कि उन्होंने सामूहिक सभा के दौरान निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी बाद में आती है राष्ट्र हित पहले है. सिहाग ने कहा कि वो रणजीत सिंह चौटाला के समर्थन में प्रचार करेंगे.
उन्होंने कहा देश पीएम मोदी के विजन में देश तेजी से प्रगति कर रहा है. दूसरे देश भी आज हमारे देश को सम्मान की दुष्टि से देखते है. लेकिन 10 साल पहले ऐसी स्थिति नहीं थी. बता दें कि जेजेपी की तरफ से हिसार सीट से नैना चौटाला को उतारा गया है.
‘कोई चाहे तो पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा दे सकता है’
वहीं बीजेपी उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला जेजेपी को पसंद नहीं आया. पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की तरफ से कहा गया कि अगर जेजेपी का कोई भी सदस्य प्रतिद्वंद्वी दल के के पक्ष में प्रचार करता देखा गया तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई चाहे तो पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा दे सकता है. चौटाला ने अंबाला में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए कहा कि अपनी पार्टी की जिम्मेदारियों से मुक्त होकर अन्य किसी पार्टी को समर्थन देने की चाल यहां काम नहीं करेगी.
जेजेपी को लग चुके है कई झटके
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने (सिहाग ने) जेजेपी के चुनाव चिन्ह पर (विधानसभा चुनाव) जीता था. अगर वे कोई ऐसी गतिविधि में शामिल होते है, तो उनपर चुनाव नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी. बता दें कि सिहाग ने पिछले महीने जेजेपी नेतृत्व को पत्र लिखा था और व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पार्टी के सभी पदों से राहत मांगी थी. बीजेपी से गठबंधन खत्म होने के बाद से जेजेपी को कई झटके लगे हैं, कई नेता बीजेपी और कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
प्रदेश अध्यक्ष भी दे चुके है इस्तीफा
जेजेपी की हरियाणा इकाई के प्रमुख निशान सिंह ने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए. हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन मार्च में खत्म हो गया जब भगवा पार्टी ने मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बना दिया. बता दें कि हरियाणा की 10वीं लोकसभा के लिए मतदान सीटों पर 25 मई को मतदान होगा.
यह भी पढ़ें: 'न मैं बाहरी हूं, न मैं भारी हूं, दिलों में बसने आया हूं,' गुरुग्राम सीट से राज बब्बर ने भरा पर्चा, ऐसे मांगे वोट