Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने अकेले चुनाव लड़ेगी और वह कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को घोषणा की कि सभी 13 सीटों पर जल्द ही उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे. वहीं, अब पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) का भी बयान आया है जिन्होंने दावा किया है कि पंजाब और चंडीगढ़ दोनों की सीटें मिलाक नतीजा 14-0 का रहेगा यानी कि सभी सीटें आम आदमी पार्टी जीतेगी. भगवंत मान पंजाब आप के उन नेताओं में हैं जो पार्टी के इंडिया गठबंधन का हिस्सा होने के बाद भी कांग्रेस को लेकर तीखी टिप्पणी करते रहे हैं.
सीएम भगवंत मान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''इस महीने की आखिर तक हम पंजाब के सभी 13 और चंडीगढ़ की एक सीट पर प्रत्याशी घोषित कर देंगे. हमें जिस तरह से लोगों का प्यार मिल रहा है. पंजाब का नतीजा 14-0 होने वाला है.'' बता दें कि पंजाब को लेकर इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग कमिटी ने तय किया कि कांग्रेस और आप को अलग-अलग चुनाव लड़ना चाहिए. हालांकि दिल्ली को लेकर दोनों पार्टियों के बीच में बातचीत चल रही है जहां लोकसभा की 7 सीटें हैं. ये सभी सीटें फिलहाल बीजेपी के पास हैं. आप दिल्ली में सत्तारूढ़ है और वह यहां बीजेपी को मिल रहे वोट अपने पक्ष में करने में जुटी है तो कांग्रेस दोबारा से यहां सफलता का स्वाद चखना चाहती है जहां से उसके कई कद्दावर नेता सांसद और मंत्री रह चुके हैं.
असम में भी उम्मीदवार उतार चुकी है आप
उधर, इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच दूसरे राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा चल रही है. हालांकि सीट शेयरिंग फाइनल न हो पाने पर आम आदमी पार्टी ने निऱाशा जाहिर की है और पार्टी का कहना है कि सीट शेयरिंग समयबद्ध तरीके से होनी चाहिए क्योंकि अगर चर्चा ही करते रह गए तो फिर चुनाव कब लड़ेंगे. आप ने शुक्रवार को असम में तीन सीटों पर उम्मीदवार घोषित भी कर दिए और कहा कि उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन इसका समर्थन करेगा.
ये भी पढ़ें- Rohtak Firing: सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग मामले में 3 गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा