Punjab News: पंजाब (Punjab0 में बीते पांच वर्षों में राजनीतिक परिदृश्य में काफी बदलाव आ गया है. यहां की राजनीति में वर्चस्व रखने वाली कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (SAD) जैसी पार्टियां की पकड़ जनता के बीच पहले जैसी नजर नहीं आ रही और यहां 2022 में सत्ता परिवर्तन हुआ और 2019 में महज लोकसभा की महज एक सीट जीतने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करते हुए सरकार बनाई है. यहां लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं. इस बीच अगर आज चुनाव कराए गए तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी इसको लेकर इंडिया टुडे- सी वोटर का सर्वे आया है. सर्वे के नतीजे हैरान करने वाले हैं. 


सर्वे में आम आदमी पार्टी को फायदा तो कांग्रेस को नुकसान होता दिख रहा है. बता दें कि ये दोनों पार्टियां इंडिया गठबंधन का हिस्सा तो हैं लेकिन पंजाब में इनके बीच गठबंधन फाइनल नहीं हुआ है. कांग्रेस को यहां तीन सीटों का नुकसान तो आप को चार सीटों का फायदा दिख रहा है. जबकि शिरोमणि अकाली दल को भी एक सीट कम मिलती दिख रही है. सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को दो सीटें, कांग्रेस को पांच सीटें, आप को पांच सीटें और शिरोमणि अकाली दल को एक सीट मिलने के आसार हैं. 


2019  में ऐसा रहा था राजनीतिक दलों का प्रदर्शन
2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए बनाम यूपीए का चुनाव था तब शिरोमणि अकाली दल बीजेपी के साथ एनडीए का हिस्सा थी. बीजेपी ने दो और एसएडी ने भी दो सीटें जीती थीं. जबकि कांग्रेस के 8 प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई थी. वहीं, पहली बार मैदान में उतरी आप ने भी एक सीट जीती थी. कांग्रेस ने 13 उम्मीदवार खड़े कए थे, जबकि एनडीए में सीट शेयरिंग के लिहाज से बीजेपी को तीन सीटें लड़ने के लिए मिली थीं और एसएडी ने 10 पर चुनाव लड़ा था. आप ने सभी 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.


ये भी पढ़ें- Times Now Survey: लोकसभा चुनाव में हरियाणा में किस पार्टी को कितनी सीटें? सर्वे के आंकड़ों ने चौंका डाला