Punjab Politics: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बेहतरीन प्रदर्शन कर कांग्रेस (Congress) को सत्ता से उखाड़ दिया था. अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सियासी सरगर्मियां शुरू हो चुकी हैं. शिरोमणी अकाली दल और बीजेपी का गठबंधन होगा या नहीं ये सवाल बना हुआ है. वहीं क्या आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच बात बनेगी ये भी देखना दिलचस्प होगा. इन सब सियासी घटनाक्रम के बीच इंडिया टीवी-सीएनएक्स का सर्वे सामने आया है. इसमें सवाल किया गया कि अगर अभी पंजाब में लोकसभा चुनाव होते हैं तो क्या होगा?
सर्वे के मुताबिक, अगर अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी बाकी पार्टियों को पछाड़ते हुए इस साल बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है. 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां सबसे ज्यादा सीट कांग्रेस ने जीती थी लेकिन ओपिनियन पोल बताते हैं कि इस बार सबसे बड़ी पार्टी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी रहेगी. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि बीजेपी के लिए यहां खाता खोलना भी मुश्किल हो सकता है और सभी 13 सीटें इंडिया गठबंधन (अगर आप और कांग्रेस साथ आती है तब) की झोली में चली जाएंगी.
वोट शेयर
अब पार्टी वाइज वोट शेयर की बात करें तो यहां बीजेपी भले ही सीट जीतती नजर नहीं आ रही हो लेकिन उसे यहां 18 प्रतिशत वोट मिलेंगे. आम आदमी पार्टी को 31 फीसदी, कांग्रेस को 21 फीसदी और शिरोमणि अकाली दल को 12 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबसे अधिक आठ सीटें जीती थीं. बीजेपी और अकाली दल को दो-दो सीटों पर जीत मिली थी जबकि आम आदमी पार्टी ने भी एक सीट अपने नाम की थी.
विधानसभा चुनाव में था आप का शानदार प्रदर्शन
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. आप की लहर के सामने कोई नहीं टिक पाया था. बीते साल फरवरी में पंजाब में कराए गए विधानसभा चुनाव में कुल 117 सीटों में से 92 सीटें आप ने जीती थीं जबकि कांग्रेस को 18 सीटें मिली थीं. बता दें कि मौजूदा समय में कांग्रेस और आप दोनों ही इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें- Punjab: 35 साल पहले बिछड़े मां-बेटा जब मिले तो निकला आंसुओं का सैलाब, बाढ़ से बना मिलने का संयोग