Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के बाद भगवंत मान राज्य के नए सीएम बन चुके हैं. भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने सोमवार को ही लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान के सदन की सदस्यता से त्यागपत्र को स्वीकार कर लिया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री बनने जा रहे मान ने सोमवार को बिरला से मुलाकात कर निचले सदन की सदस्यता से इस्तीफे का पत्र सौंपा था. बिरला ने सदन को मान के इस्तीफे के बारे में सूचित किया. उन्होंने कहा, ''पंजाब के संगरूर से लोकसभा सदस्य भगवंत मान ने त्यागपत्र दे दिया है. मैंने 14 मार्च के प्रभाव से उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है.''
गौरतलब है कि पंजाब में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. आप ने 117 सदस्यीय विधानसभा के लिये हुए चुनाव में 92 सीट जीती. कांग्रेस को 18 सीटों पर जीत मिली. आप ने सांसद भगवंत मान को पार्टी के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था. मान को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
दो बार सांसद रहे हैं भगवंत मान
सीएम बनने से पहले भगवंत मान दो बार संगरूर से सांसद रहे हैं. 2014 में भगवंत मान पहली बार चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंचे थे. भगवंत मान की पॉपुलेरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह 2019 में आम आदमी पार्टी के टिकट जीत दर्ज करने वाले अकेले सांसद थे.
हालांकि भगवंत मान को 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना भी करना पड़ा था. भगवंत मान को आम आदमी पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में चेहरा भी नहीं बनाया गया था. अब संगरूर लोकसभा सीट पर 6 महीने के अंदर उपचुनाव होगा.
Anil Vij ने आम आदमी पार्टी पर बोला हमला, अन्ना आंदोलन में लोगों को धोखा देने का लगाया आरोप