Ludhiana Biggest Heist: लुधियाना बैंक में हुई करोड़ों की लूट का पर्दाफाश, बरनाला से निकला कनेक्शन, सामने आया साजिशकर्ता का नाम
Ludhiana Loot Update: लुधियाना पुलिस ने इस मामले में बरनाला के एक युवक को भी नामजद किया है, जिसके घर से लूट में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद की है. अरुण के पिता को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.
Punjab News: लुधियाना बैंक में करोड़ों की लूट का मामला बरनाला शहर से जुड़ा गया है. इस डकैती की मुख्य साजिशकर्ता बरनाला की मनदीप कौर है. मनदीप कौर बरनाला शहर के संघेरा रोड साहिब सिंह नगर के एक घर में रह रही थी. फिलहाल उनके घर में ताला लगा हुआ है. घर के नजदीकी लोगों के मुताबिक, बीती शाम लुधियाना पुलिस साजिशकर्ता मनदीप कौर के घर आई थी. मनदीप कौर की सास को पुलिस जिला लुधियाना के गांव डेहलों से उठा ले गई, जिसकी शादी बरनाला में हुई थी. इसी घर में मनदीप का भाई भी रहता था.
लुधियाना पुलिस ने इस मामले में बरनाला के एक युवक को भी नामजद किया है, जिसके घर से लूट में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद की है. अरुण के पिता को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. परिजनों के मुताबिक अरुण आईलैटस की पढ़ाई कर रहा था. हाल ही में अरुण का दोस्त कार उनके घर खडी करके चला गया. अरुण व उसके दोस्त हरिद्वार जाने की बात कहकर निकल गए. परिवार का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है. इस बड़ी लूट का बरनाला शहर से कनेक्शन होने की शहरवासियों में काफी चर्चा है. इस बात को लेकर हर कोई हैरान है. परंतु कोई इस मामले में बोलने के लिए तैयार नहीं है.
इस संबंध में अरुण की मां बिमला रानी ने बताया कि बीती रात उनके घर पुलिस आई थी. लुधियाना में एक चोरी के सिलसिले में पुलिस हमारे घर आई थी. उन्होंने बताया कि हमारा बेटा अरुण 21 साल का है और डेढ़ महीने से आईलैटस की पढ़ाई कर रहा है और अब अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार जा रहा है कहकर चला गया है. लेकिन उससे पहले उनके बेटे का एक दोस्त काली कार हमारे घर खड़ी करके चला गया था. उसके दोस्त ने कहा कि उसके घर की गली में काम चल रहा है, जिससे वह चार दिन के लिए तुम्हारे घर पर अपनी गाड़ी खड़ी करने जा रहा है. घर छोटा होने के कारण उन्होंने घर के सामने प्लॉट में गाड़ी खड़ी कर दी.
इसके बाद दोनों हरिद्वार जाने की बात कहकर चले गए. इसके बाद पुलिस हमारे घर आई और उस गाड़ी को ले गई. पुलिस ने बताया कि यह गाड़ी लुधियाना में बड़ी चोरी की घटना में आई है. उन्होंने कहा कि हमारे लड़के ने कभी चोरी की बात नहीं की. वह घर से आईलैटस करने जाता था. लेकिन हमारा लड़का चोर नहीं है. इस पूरे मामले में उसके लड़के की दोस्त शामिल हैं, जिसने मेरे लड़के को बहकाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस अरुण के पिता को भी साथ ले गई है.
ये भी पढ़ें:- फ्लोटिंग वोटर्स बिगाड़ सकते हैं पंजाब का सियासी खेल, सर्वे के बाद AAP-BJP ने झोंकी ताकत