Punjab Crime: अमृतसर में PNB में घुसे लुटेरे, पिस्तौल दिखाकर खड़े करवाए हाथ, 22 लाख रुपये लेकर हुए फरार
Amritsar PNB Loot: पुलिस अधिकारी ने बताया की सीसीटीवी फुटेज के अधार पर हम जांच कर रहे हैं. लुटेरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा.
Loot In PNB In Amritsar: पंजाब के अमृतसर में गुरुवार को बदमाशों ने एक बड़ी लूट की. बदमाशों ने रानी का बाग (Rani Ka Bagh) इलाके के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की ब्रांच में लूट की वारदात को अंजाम दिया. गुरुवार सुबह करीब 12 बजे दो लुटेरे आए और बैंक से 22 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. ये लुटेरे एक्टिवा पर सवार होकर आए थे और लूट करके उसी से भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस के अधिकारियों ने बैंक में जांच की.
बैंक कर्मचारियों के मुताबिक लुटेरा कैशियर के पास आया और पिस्तौल की नोक पर 22 लाख रुपये कैश लूट कर फरार हो गया. लुटेरों ने बैंक के अंदर दाखिल होते ही सभी को हाथ ऊपर करने को कहा और गोली मारने की धमकी दी. एक लुटेरा पिस्तौल तान कर कैशियर को बोला कि 'कितना भी कैश है, वो मुझे दे दो'. इसके बाद पैसे लेकर लुटेरे फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज के अधार पर जांच में जुटी पुलिस
लूटेरे ने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा था. वारदात के बाद बैंक कर्मचारी खौफ में हैं. बैंक के कर्मचारियों ने बताया कि 20 लाख से ऊपर की राशि है पर अभी कैश की गिनती जारी है. वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया की सीसीटीवी फुटेज के अधार पर हम जांच कर रहे हैं. लुटेरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा.
पठानकोट का था स्कूटी पर लगा नंबर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस स्कूटी पर दोनों लुटेरे आए थे, वह सफेद रंग की थी. उस पर पठानकोट का नंबर लगा था. अमृतसर के डीसीपी इन्वेस्टिगेशन मुखविंदर सिंह ने बताया कि अमृतसर और आस-पास के जिलों की पुलिस को वारदात में इस्तेमाल स्कूटी के बारे में अलर्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Punjab Politics: 'स्वास्थ्य ढांचे को तहस-नहस कर रही पंजाब सरकार', केंद्र और AAP की लड़ाई में गरीबों का नुकसान