Punjab Weather Update Today: पंजाब के ज्यादातर जिलों में आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 जनवरी तक बारिश की संभावना जताई है. वहीं अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. बारिश के कारण पंजाब में धूप निकलने के आसार नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार 24 जनवरी से मौसम के खुलने की उम्मीद है. इससे पहले ज्यादातर शहरों में गुरुवार को सुबह धुंध छाई रही और तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. पंजाब में आज बारिश के साथ-साथ 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.


मौसम विभाग के अनुसार 22 जनवरी को पंजाब में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं सुबह और शाम के समय कई जगहों पर घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. तापमान के गिरावट को देखते हुए पंजाब के लोगों को अभी ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. आइये जानते हैं कि आज पंजाब के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर
अमृतसर में अधिकतम तापमान 13 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है.


जालंधर
जालंधर में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे.


लुधियाना
लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे.


यह भी पढ़ें:


Punjab Election: बीजेपी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी की, 34 उम्मीदवारों को दिया टिकट


Punjab Election 2022: पंजाब के लिए कैसा मैनिफेस्टो बनाएगी कांग्रेस? प्रताप सिंह बाजवा ने दी यह बड़ी जानकारी